पैदल चलकर किया CM YOGI ने विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण
वाराणसी: CM YOGI आदित्यनाथ मणिकर्णिका घाट से पैदल चलकर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे सिर्फ इतना ही नहीं वहां पहुंचकर मंदिर परिक्षेत्र में कॉरिडोर का निरीक्षण किया। साथ ही CM YOGI ने मंदिर परिसर में हो रहे ध्वस्तीकरण सहित अन्य कार्यों का भी निरीक्षण किया।
सीएम ने मंदिरों के संरक्षण का दिया निर्देश
हम आपको बताते चले कि इस दौरान CM YOGI ने प्राचीन मंदिरों को देखा एवं अधिकारियों को उनके संरक्षण के लिए निर्देशित भी किया। देर रात CM YOGI काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे। जहां पर निरीक्षण किए जाने के बाद मंदिर कार्यालय में कॉरिडोर का नक्शा बनाने वाले कंसलटेंट कंपनी द्वारा अपना प्रस्तुतीकरण किया गया।
श्रद्धालुओं के लिए शनिवार से अन्न क्षेत्र होगा शुरू
बता दे कि इस दौरान CM YOGI के सम्मुख अधिग्रहित भवन सहित ध्वस्तीकरण व अन्य योजनाओं को विस्तृत रूप से बताया गया। जिसके बाद उनके द्वारा 11 बटुकों को अन्नक्षेत्र में भोजन सहित दक्षिणा देने के बाद अन्नक्षेत्र का विधिवत शुभारंभ किया गया। बाबा दरबार के श्रद्धालुओं के लिए शनिवार से अन्न क्षेत्र प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
अत्याधुनिक मशीन का सीएम ने किया उद्घाटन
वहीं CM YOGI ने एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क की सुविधा वाली अत्याधुनिक मशीन का काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उद्घाटन किया। ज्ञात करवा दे कि एयरपोर्ट पर लगाई गई इस मशीन में डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड से भी मंदिर के गेस्ट हाउस की बुकिंग सहित आन लाइन चढ़ावा एवं मंदिर की तमाम सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा। इस मशीन के आ जाने से उन सभी श्रद्धालुओ को बहुत लाभ मिलगा जिनको की इन सारी सुविधाओं को लेने के लिए लंबी लाइनो व भीड़ में धक्का खाना पड़ता था।