BJP MLA का बयान, आवश्यकता पड़ी तो अयोध्या में 1992 का इतिहास दोहराया जाएगा
बलिया: BJP MLA ने 25 नवंबर को अयोध्या प्रस्थान से पूर्व विवादित बयान दिया है। गुरुवार को बलिया जिले के बैरिया से अपने विवादास्पद बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले BJP MLA सुरेंद्र सिंह ने कहा कि यदि कानून को भी हाथों में लेना होगा तो वह भी लेंगे पर मंदिर वहीं बनाएंगे। अयोध्या प्रस्थान के लिए बलिया में उन्होंने रैली के जरिए लोगों को जागरूक भी किया।
BJP MLA ने कहा राम मंदिर निर्माण होकर रहेगा
हम आपको बता दे कि BJP MLA ने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो रामलला मंदिर निर्माण के लिए पुनः से 1992 की घटना दोहराई जा सकती है। आगे उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण तो होगा ही चाहे कानून से रास्ता निकालकर बने या जैसे बने। उन्होंने यह भी कहा कि इतिहास इस बात का साक्षी है एवं सभी लोग जानते भी है कि अयोध्या में ही प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था एवं बाबर द्वारा वहीं पर राम मंदिर तोड़कर मस्जिद का निर्माण किया गया था। जिस वजह से ढांचा टूटने के बाद भी प्रभु श्रीराम वहां टेंट में विराजमान हैं तथा वहां पर है रोज पूजा भी की जाती है तो फिर राम मंदिर बनने में बाधा क्यों डाली जा रही है।
कोई पार्टी अब राम मंदिर निर्माण नहीं रोक सकती
फिर उन्होंने यह भी कहा कि अब राम मंदिर बनने में चाहे सपा, बसपा, कांग्रेस कोई भी पार्टी क्यों न रोक ले पर वह इस कार्य को नहीं रोक सकती है। BJP MLA ने इससे पूर्व आरएसएस सहित हिंदू युवा वाहिनी, हिंदू परिषद और बजरंग दल के साथ साथ बाइक जुलूस निकाल कर अयोध्या प्रस्थान के लिए आह्वान किया।
अयोध्या चलने का किया गया आह्वान
ज्ञात करावा दे कि गुरुवार को बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आरएसएस, हिंदू युवा वाहिनी, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने 24 नवंबर को बैरिया विधानसभा वासियों को बाइक जुलूस निकाल कर उत्सर्ग एक्सप्रेस से अयोध्या चलने का आह्वान किया। नगर के विभिन्न मार्गों से होकर बाइक जुलूस गुजरा जिस दौरान अयोध्या में प्रस्तावित धर्म सभा में सम्मलित होने की लोगों से अपील की गई। बाइक जुलूस बैरिया विधायक के साथ कस्बा के देवराज ब्रह्म मोड़ से प्रारम्भ हुई एवं बैरिया त्रिमुहानी होते दर्जनों गांव सहित चट्टी-चौराहों का भ्रमण किया। विधायक ने कहा कि 24 नवंबर को उत्सर्ग ट्रेन से विधान सभा से हजारों कार्यकर्ता रवाना होंगे और 25 नवंबर को अयोध्या में हो रही धर्म सभा में हिस्सा लेंगे।