पीएम मोदी से पहले दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी आएंगे CM Yogi, ऐसा है कार्यक्रम
वाराणसी: शुक्रवार को CM Yogi दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पीएम मोदी के आगमन से पूर्व तैयारियों की समीक्षा के लिए आ रहें हैं। इस दौरान वह पीएम के हाथों लोकार्पण व शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण सहित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण करेंगे।
CM Yogi करेंगे विकास कार्यो की समीक्षा
21 दिसंबर को दोपहर बाद CM Yogi वाराणसी पहुंचेंगे। वह यहां पर विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की समीक्षा मंडलायुक्त सभागार में करेंगे। इन सबके बाद वह प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों को जानने के साथ ही कार्यक्रम स्थलों का भी निरीक्षण करेंगे।
परियोजनाओं का हाल जानेंगे CM Yogi
CM Yogi शहर भ्रमण कर पीएम के हाथों लोकार्पण और शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं का हाल रात में जानेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव मंदिर में अगले दिन 22 दिसंबर को शुरू होने वाले दो दिवसीय समारोह में भी हिस्सा लेंगे।
प्रशासन को मिला पीएम का प्रारंभिक कार्यक्रम
वहीं हम आपको यह भी बताते चले कि 29 दिसंबर को पीएम मोदी अपने बनारस आगमन के दौरान सबसे पहले चांदपुर स्थित चावल अनुसंधान संस्थान और बाद में बड़ा लालपुर स्थित हस्तकला संकुल भी जाएंगे। प्रशासन को बुधवार को पीएम का प्रारंभिक कार्यक्रम मिल गया है। जिसके बाद से ही अपनी – अपनी तैयारियां जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा तेज कर दी गई हैं। जबकि 29 को वह पहले गाजीपुर जाएंगे और बाद में बनारस के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। बनारस में उनकी जनसभा पर इस दौरान संशय बना हुआ है।
हस्तकला संकुल में प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे पीएम
बता दे कि 29 दिसंबर को बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से पीएम मोदी गाजीपुर जाएंगे। गाजीपुर में जनसभा के बाद चांदपुर स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र में तैयार चावल अनुसंधान स्थान सहित अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने पीएम हेलीकाप्टर से जाएंगे। जिसके बाद वह वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट प्रदर्शनी का बड़ालालपुर स्थित हस्तकला संकुल में उद्घाटन करेंगे।