गजब! सीट नहीं मिली तो बुक कराया पूरा हवाईजहाज, Bangkok से खाली विमान पहुंचा वाराणसी
वाराणसी: Bangkok से वाराणसी आने वाली एक फ्लाइट की सभी सीटें थाईलैंड के एक पर्यटकों के दल ने बुक करा लीं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जब थाईलैंड के पर्यटकों के इस दल को वापसी में किसी प्लेन में जगह नहीं मिली तो उन्होंने यह रास्ता अपनाया। जिस कारण Bangkok से वाराणसी विमान को खाली ही आना पड़ा। वाराणसी से बाद में वहीं विमान 143 यात्रियों को लेकर वापस रवाना हुआ।
विमान स्वर्णभूमि पहुंचा वाराणसी हवाईअड्डे
हम आपको बता दे कि गुरुवार को एयर एशिया थाईलैंड की राजधानी Bangkok का विमान स्वर्णभूमि वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचा। Bangkok से वाराणसी आने वाला कोई भी यात्री विमान में नहीं था।
भ्रमण के लिए दो दिन पहले आया था दल
बता दे कि दो दिन पहले वाराणसी भ्रमण के लिए थाईलैंड से पर्यटकों का एक दल आया था पर किसी भी विमान में वापसी में टिकट न मिलने की वजह से यह दल परेशान था। जिसके बाद पूरा विमान ही उन्होंने बुक करा लिया।
गुरुवार को 15 मिनट पूर्व पंहुचा विमान
वहीं गुरुवार को अपने पूर्व निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर एयर एशिया का विमान एफडी 8905 पहुंचा और फिर यही विमान एफडी 8906 बनकर अपने निश्चित समय पर आधे घंटे की देरी से 143 यात्रियों को लेकर दोपहर बाद तीन बजे Bangkok के लिए रवाना हुआ।
विमान के ग्राउंड के लिए ग्राउंड स्टाफ भी आया
सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि Bangkok से एयर एशिया का ग्राउंड स्टाफ भी विमान के ग्राउंड के लिए आया था। वहीं विमान की हैंडलिंग एयर एशिया के स्टाफ ने एयर इंडिया के कर्मचारियों के सहयोग से कराई। एयर इंडिया के स्थानीय कमर्शियल मैनेजर केपी सिंह ने बताया कि गुरुवार को एयर एशिया का विमान आया था, जो कि Bangkok के लिए वाराणसी से 143 यात्रियों को लेकर रवाना हुआ।