सीएम योगी करेंगे वाराणसी में होने वाले पर्यावरण कुंभ का शुभारंभ
वाराणसी: काशी विद्यापीठ में आगामी एक व दो दिसंबर को अगले वर्ष इलाहाबाद में होने वाले महाकुंभ से पूर्व पर्यावरण कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। सीएम योगी इसका शुभारंभ करेंगे। एक और दो दिसंबर को इस वैचारिक कुंभ का आयोजन होगा। वहीं कार्यक्रम में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री डॉ.हर्षवर्धन, सुरेश प्रभु, डॉ.महेश शर्मा, राज्यपाल राम नाईक, उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी सहित हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत।
पर्यावरण क्षेत्र में कार्य कर विशिष्टजनों को किया आमंत्रित
काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो.टीएन सिंह ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि इस कुंभ में पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे उन विशिष्टजनों को आमंत्रित किया गया है जो पर्यावरणीय संकट पर चर्चा व उसका समाधान ढूंढते है। इसका हिस्सा पर्यावरणविद डॉ.वंदना शिवा, केसी अग्रवाल, डॉ.शेखर मांडे, सुरेश जी सोनी, डॉ. मिशेल डॉनिनो, डॉ. एलएस राठौर, डॉ. विजय भटकर भी बनेंगे।
पर्यावरण कुंभ की वेबसाइट पर करा सकेंगे पंजीकरण
अलग अलग सत्र विभिन्न विषयों पर चलेंगे जिनमें कृषि व पर्यावरण सहित पर्यावरण व भारतीय जीवन शैली, जल व ऊर्जा, उपभोक्तावाद व पर्यावरण की चुनौतियां पर होंगे। सिर्फ इतना ही नहीं तीन दिवसीय वृहद प्रदर्शनी पर्यावरण कुंभ के तहत लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी में सीएसआईआर के रिसर्च लैब व रिसर्च इंस्टीट्यूट भी भाग ले रहे हैं। कुलपति ने बताया कि पर्यावरण कुंभ की वेबसाइट भी बना ली गई है। जिस किसी को भी इस कुंभ का हिस्सा बनना हो वह वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकता है। साथ ही लोग यहां पर अपने विचार भी रख सकते हैं।
काशी विद्यापीठ करेगा इस कुंभ की मेजबानी
हम आपको बताते चले कि काशी विद्यापीठ इस कुंभ की मेजबानी करेगा व साढ़े तीन हजार प्रतिनिधि इस पर्यावरण कुंभ में भाग लेंगे। इसमें सहयोगी भूमिका काशी हिंदू विश्वविद्यालय और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय रहेंगे। ज्ञात करावा दे कि पांच कुंभ प्रदेश भर में महाकुंभ से पूर्व आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें वृंदावन में मातृ शक्ति कुंभ, काशी में पर्यावरण कुंभ, अयोध्या में सामाजिक समरसता कुंभ, लखनऊ में युवा कुंभ सहित प्रयाग में नेत्र कुंभ सम्मलित है। इन वैचारिक कुंभ का आयोजन महाकुंभ के पूर्व ही किया जा रहा है।