बीएचयू अस्पताल में होगा गर्भवती महिलाओं का मुफ्त इलाज
वाराणसी:गर्भवती महिलाओं को बीएचयू का सर सुंदरलाल अस्पताल दे रहा है खुशखबरी। अब गर्भवती महिलाओं का मुफ्त इलाज किया जायेगा बीएचयू अस्पताल में। साथ ही दवाओं सहित रहने-खाने की भी निशुल्क सुविधा मिलेंगी। जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं को निशुल्क इलाज की यह सुविधा मिलेगी।
दिसंबर माह से लागू होगी योजना
बता दे कि दिसंबर माह से यह योजना लागू की जा रही है। डिलीवरी के समय वॉर्ड में दवाओं सहित रहने – खाने व ऑपरेशन के लिए पैसे नहीं खर्च करना पड़ेगा। इस योजना के लिए 3.78 करोड़ रुपये सर सुंदरलाल अस्पताल को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने दिए हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो.वीएन मिश्र ने बताया कि एक या 15 दिसंबर से सरकार से मिली जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत 3.78 करोड़ की राशि से गर्भवती महिलाओं के मुफ्त इलाज की योजना को लागू कर दिया जाएगा।
2019 की शुरुआत तक बना जाएगा सेंटर
गर्भवती महिला या उनके परिजनों को योजना प्रारम्भ होने पर कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। साथ ही अगर रेफर करने की स्थिति आ जाती है तो ट्रांसपोर्ट का भी खर्च दिया जाएगा। अस्पताल कैंपस में 100 बेड का मैटर्नल चाइल्ड हेल्थ सेंटर (एमसीएचएस) तकरीब चार हजार वर्ग मीटर में खोलने पर इन दिनों तेजी से कार्य किया जा रहा है। 2019 की शुरुआत तक 40 करोड़ की लागत वाला यह सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा।
पीएम ने किया था सेंटर का शिलान्यास
हम आपको बता दे कि इलाज के लिए नवजात सहित माताओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा की विशेष व्यवस्था होने से पूर्वांचल के साथ बिहार और नेपाल तक के लोगों को अन्य बड़े शहरों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। पीएम मोदी ने बीते साल सितंबर माह में सेंटर का शिलान्यास किया था।