वाराणसी में गिरफ्तार हुआ अफीम तस्कर, पुलिस ने बताया कैसे पंजाब पहुंचाया जाता है नशीला पदार्थ
वाराणसी: नशे के सौदागरों को नेस्तनाबूत करने की घोषणा के साथ पंजाब की सत्ता पाने वाली कांग्रेस सरकार में भी नशे की खेप लगातार पंजाब तक किसी न किसी हालत में पहुंच ही जा रही है। इसी मामले का पर्दाफाश हुआ वाराणसी पुलिस के द्वारा जिसमें कल शाम बड़ी सफलता हासिल हुई, उड़ता पंजाब फिल्म में तो हम सभी ने देखा था कैसे पाकिस्तान के रास्ते नशीला पदार्थ पंजाब पहुंचाया जाता है।
पर यदि वाराणसी पुलिस की मानें तो झारखंड के रास्ते भी अब पंजाब को उड़ाने की कोशिशें तेज हो गए हैं वाराणसी के मिर्जामुराद थाने की पुलिस टीम ने एक ट्रक से अफीम बरामद करने का दावा किया है वाराणसी के रास्ते होने वाले मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम में जुटे मिर्जामुराद थाने की पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गाड़ी नंबर PB 10CX 6441 आते हुए बिहार की तरफ जाने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी गयी है।
इसके बाद एक गाड़ी आती है जिसकी सूचना मुखबिर के द्वारा दी गई थी पुलिस ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया पर चालक गाड़ी को और तेज़ी से भागने लगा जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी का पीछा करते हुए उसे साधु की कुटिया तिराहे के पास रोकने में साफा रहे।
पूछताछ के दौरान हुआ बड़ा खुलसा
पुलिसकर्मियों ने वाहन चालक को नीचे उतारा और गाड़ी की जांच पड़ताल की जिसमें पुलिस को टूल बॉक्स में से सफेद पॉलथिन में से में 200 ग्राम अफीम व दो लाल रंग की पॉलिथीन में एक – एक किलो डोडा बरामद हुआ, इस कार्यवाही में पकड़े गए चालक बलदेव सिंह ने बताया कि उसने यह नशीला पदार्थ झारखंड से खरीदता था जहां उसकी कीमत काफी कम है, और वह इसे पंजाब में बेचता है जहा इसकी कीमत काफी ज्यादे मिलती है। उसने बताया की वह पैसों के लालच में वह कई दिनों से यह काम कर रहा था।
प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद वाराणसी पुलिस लगातार अभियान चला रही है, इसी अभियान के तहत जांच के दौरान बलदेव सिंह पुत्र संतोख सिंह निवासी बुरजिलेटूटन थाना- सदाबहार, लुधियाना को गिरफ्तार किया गयाआरोपी के खिलाफ धारा 8/15/17 NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।
तस्कर को गिरफ्तार करने में ये पुलिसकर्मी शामिल रहे – थानाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, सब इंस्पेक्टर शम्श जावेद, सब इंस्पेक्टर ट्रेनी धर्मेन्द्र कुमार यादव, सब इंस्पेक्टर ट्रेनी बृजेश सिंह सहित मिर्जामुराद थाने की पुलिस टीम शामिल रही।