वाराणसी में कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया Code of Conduct उल्‍लंघन का आरोप, आयोग से कार्रवाई की मांग

वाराणसी में कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया Code of Conduct उल्‍लंघन का आरोप, आयोग से कार्रवाई की मांग

वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए समस्त देश में भारत निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता लागू कर दी है। जिसके बाद जिले में वाराणसी के जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने Code of Conduct का सख्ती से पालन किए जाने की हिदायत दे डाली है। वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा के विधायक, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री की फोटो लगी घड़ी जनसामान्य में बांटे जाने का आरोप लगाते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचा।

अपर जिला मजिस्‍ट्रेट से की मुद्दे के समबन्ध में मुलाकात

हम आपको बता दें कि इस मुद्दे के समबन्ध में अपर जिला मजिस्‍ट्रेट (प्रशासन) राजेश कुमार श्रीवास्‍तव से कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा और पूर्व विधायक अजय राय के नेतृत्व में बड़ी संख्‍या में जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुलाक़ात की है। वहीं अधिकारी को भाजपा द्वारा Code of Conduct के उल्‍लंघन किए जाने के मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने अपनी तरफ साक्ष्य उपलब्ध करवाए। इसके साथ ही तत्‍काल कार्रवाई की मांग भी चुनाव आयोग से की गई।

सोशल मीडिया पर हो रहा इस मुद्दे का प्रचार

इस मामले को लेकर पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री की फोटो लगी घड़िया और सूटकेस पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित पदाधिकारियों एवं विधायकों द्वारा बांटे जा रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इन सामानों को बांटे जाने के बाद इसका प्रचार भी किया जा रहा है। ये घड़ियां जिले में दुकानों पर लगाई भी जा रहीं जोकि Code of Conduct का उल्लंघन किया जाना है।

मामले के समबन्ध में तत्‍काल कार्रवाई की रखी मांग

वहीं अजय राय ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि केंद्र सरकार की योजनाओं के पोस्टर आज भी शहर के सभी पेट्रोल पंप पर लगे हुए हैं। उस पोस्टर में से सिर्फ पीएम की फोटो छुपा दी गई है। उनके द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि बैनर पोस्टर अभी तक कमिश्नरी कम्पाउंड में भी लगे हुए हैं। अजय राय के अनुसार हमने चुनाव आयोग का ध्यान इस मामले के समबन्ध में आकृष्‍ट कराते हुए तत्‍काल कार्रवाई की किए जाने की मांग की है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.