सुनिए वाराणसी के कोविड मरीजों की कहानी, उन्हीं की जुबानी
वाराणसी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों के साथ अनदेखी और मनमाने तरीके से पैसा लेने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हुए मरीजों का सही उपचार नहीं किया जा रहा है। इसी प्रकरण को लेकर आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी सभागार पहुंचकर कमिश्नर दीपक अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से कोविड मरीज ने अस्पताल से निकलने के बाद अपनी आप बीती कमिश्नर को सुनाई।
मरीज आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पहले तो अस्पताल की ओर से प्राइवेट वार्ड में भर्ती करने के लिए मोटी रकम की मांग की गयी और जब पैसे दे दिए तो उन्हें जनरल वार्ड में भर्ती कर दिया गया।
दवाओं के असर के कारण उन्हें ज्यादा होश नहीं रहता था और एक उन्होंने खुद को बेड के नीचे पाया जिसके बाद बड़ी मिन्नत करने के बाद उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया।
प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी और मरीजों की समस्या को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर दीपक अग्रवाल को ज्ञापन सौपने के साथ कार्यवाई की मांग की है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।