PM नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रुप में मनाबीजेपी 

PM नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रुप में मनाबीजेपी 

वाराणसी। पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी मे पीएम के आगामी 70वें जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। 

वाराणसी महानगर के अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बताया कि सेवा सप्ताह का आज यह दूसरा दिन है।  

इसी क्रम में हम लोगों ने आज निःशुल्क नेत्र परीक्षण केंद्र शिविर का आयोजन किया है, जिसमें 5 जांच केंद्र बनाए गए हैं तथा 5 अलग-अलग डॉक्टर भी हैं। 

लोगों के आंखों का निशुल्क जांच कर उन्हें निःशुल्क चश्मा मुहैया कराया जाएगा। 

रही बात चश्मा देने की तो विधायक का कहना है कि चश्मा उनके घर पर पहुंचाया जाएगा। इसीलिए उन लोगों का आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर अथवा पता पहले ही रजिस्ट्रेशन के दौरान ले लिया गया है।  

इस संबंध में विद्यासागर राय ने बताया कि हम आज का कार्यक्रम करने के बाद पूरे सप्ताह कहीं सफाई का कार्यक्रम तो कहीं वृक्षारोपण का कार्यक्रम और समाज के कल्याण के कार्यक्रम करेंगे।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles