वाराणसी : सरदार पटेल और इंदिरा गांधी को कांग्रेसियों ने किया नमन, चुनाव के तैयारियों में जुटे
वाराणसी। बुधवार को कांग्रेस जिला कमेटी द्वारा लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई के पटेल जयंती पर तथा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वाराणसी के मैदागिन स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी में जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, महानगर अध्यक्ष सीताराम केसरी, पूर्व विधायक अजय राय, मुख्य वक्ता प्रो.अनिल उपाध्याय ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए महान योगदान दिया है इसलिए उन्हें भारत का बिस्मार्क कहा जाता है।
एकता और विकास में अमूल्य योगदान
तो वही दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नमन करते हुए कहा कि अपने मजबूत फैसलों से उन्होंने देश को शक्ति दी है। वही दूसरी तरफ कांग्रेस पदाधिकारियों ने इंगलिशिया लाइन स्थित कार्यालय में 144वीं जयंती पर बल्लभ भाई पटेल तथा 35वें बलिदान दिवस पर इंदिरा गांधी को श्रद्धापूर्वक याद करते हुए कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि इन दोनों महान नेताओं का देश की एकता और विकास में अमूल्य योगदान है। इन दोनों के योगदान को जल्दी भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर विजयशंकर मेहता, बैजनाथ सिंह, शैलेंद्र सिंह, अशोक कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।
लोकसभा चुनाव की तैयारियां
तो वही कांग्रेसियों ने भी बुधवार के बाद से अब सत्ता पक्ष की लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए अपनी भी रणनीति बनाने में जुट गई है। पार्टी सू्त्रों के अनुसार पीएम के संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस भी जल्द सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकेगी। संभव है कि शीर्ष नेतृत्व की ओर से काशी में किसी आयोजन को भी प्रस्तावित किया जाए। लिहाजा पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।