विकास और सफाई का हाल जानने देर रात निकले वाराणसी कमिश्नर
वाराणसी: देर रात कई इलाकों का निरीक्षण कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने डीएम-एसएसपी व अन्य अधिकारियों के साथ शहर में चल रही परियोजनाओं और सफाई व्यवस्था का हाल जानने के लिए किया। डीएम ने चितरंजन पार्क के निकट दुकानदार को शारदा भोजनालय की तरफ से गंदगी एवं अतिक्रमण पर फटकार भी लगाई।
पुलिस के हवाले किया दुकानदार को
इन सबके साथ ही उन्होंने दशाश्वमेध थाना प्रभारी को 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए गिरफ्तार करने को कहा व डिवाइडर हटाकर गोदौलिया से दशावमेध तक सड़क निर्माण के लिए भी कहा। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को तेलियाबाग में डांटा। इन सबके साथ ही पुलिस के हवाले एक दुकानदार को भी किया।
अभियंताओं को किया मौके पर तलब
कबीरचौरा अस्पताल के निकट जल की पाइप हटाने सहित सड़क बनाने को भी कहा गया। कूड़ा हटाये जाने के साथ ही डस्टबिन लगाने के लिए भी निर्देशित किया। वहीं जल निगम के अभियंताओं को कमिश्नर ने गोदौलिया चौराहे पर सड़क पर पंप के पाइप को देखते हुए मौके पर ही तलब किया। गुस्सा व्यक्त करने के साथ ही कार्य शीग्र ही पूर्ण करने को भी कहा।
दशाश्वमेध घाट पर फसाड लाइटे लगवाने को कहा
फसाड लाइटे दशाश्वमेध घाट पर लगवाने को कहा साथ ही विज्ञापन हटाने के लिए भी निर्देशित किया। गंगा घाटों की तरफ जाने वाले रस्तों को देवदीपावली से पूर्व दुरुस्त करने को कहा। वीडीए उपाध्यक्ष विशाल सिंह व नगर आयुक्त डा. नितिन बंसल और समस्त विभागों के अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित रहे।
गोदौलिया चौराहे पर पहुंचे एसएसपी
मंगलवार की दोपहर एसएसपी पुलिस बल सहित गोदौलिया शहर में सुगम यातायात की सबसे बड़ी बाधा अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए पहुंचे। इन सबके बीच गोदौलिया, दशाश्वमेध, लक्सा, नई सड़क एवं रामापुरा में पैदल गश्त के दौरान एक तरफ जहां 16 वाहन सीज किए गए वहीं सड़क पर बेतरतीब तरीके से खड़े 232 वाहनों का चालान भी किया गया। आठ दुकानदारों पर जिन्होंने सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगा रखी थी उनपर मुकदमा दर्ज किया गया। दोपहर ढाई बजे के लगभग गोदौलिया चौराहे पर एसएसपी आनंद कुलकर्णी पहुंचे।
पीडीआर मॉल का लोअर बेसमेंट किया सील
पैदल गश्त कर सीओ दशाश्वमेध अभिनव यादव सहित एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत ने जंगमबाड़ी रोड स्थित अशोक फर्नीचर, कृष्णा भोजनालय, सुरेश कुमार यादव फर्नीचर दुकानदार व बाटा कंपनी, सन्नी सिंह की टेढ़ी नीम स्थित दुकान एवं विश्वनाथ कलेक्शन गोदौलिया चौराहा स्थित, अच्छेलाल भोजनालय व जेडी इलेक्ट्रानिक के विरुद्ध दशाश्वमेध थाने में मुकदमा दर्ज कराया। वहीं पीडीआर मॉल के पार्किंग स्थल में गश्त के दौरान ही एसएसपी ने पाया कि अवैध तरीके से निर्माण कार्य किया जा रहा है इसकी जांच के लिए उन्होंने वीडीए को निर्देशित भी किया। पीडीआर मॉल का लोअर बेसमेंट वीडीए की टीम ने जांच कर सील कर दिया है।
दुकानवालों को कार्रवाई की दी चेतावनी
गोदौलिया क्षेत्र में शाम होते ही एसएसपी दोबारा दोपहर में अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई के बाद जा पहुंचे। वहीं गोदौलिया से चौक, लक्सा और दशाश्वमेध क्षेत्र में एक बार फिर से एसएसपी पैदल गश्त की एवं बेतरतीब तरीके से सड़क पर खड़े वाहनों का चालान भी करवाया। इन सबके साथ ही उन दुकानवालों को कार्रवाई की चेतावनी दी जो कि सड़क पर दुकानें लगाते है। एसपी ट्रैफिक को इस दौरान व्यावसायिक भवनों में अंडर ग्राउंड पार्किगिं की संभावना खोजने को भी कहा। एसएसपी द्वारा बताया गया कि शहर के भिन्न – भिन्न इलाकों में हर दिन इस तरह की कार्रवाई जाएगी। वीडीए सहित नगर निगम भी कार्यवाही के समय वहां पर उपस्थित रहेंगे।