वाराणसी में 19 जिन्दा गाय बरामद, आरोपी हुए फरार
गोवंश की तस्करी आये दिन बढ़ती जा रही है। हर दिन कही न कही इसकी सूचना मिलती रहती है, इसी क्रम में आज वाराणसी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना रोहनिया पुलिस ने 19अदद गोवंश व 01 अदद गोवंश मृत बरामद।
हरयाणा से बंगाल ले जाने के फ़िराक में
शुक्रवार को थाना रोहनियां पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की लठिया तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी की सूचना मिली कि गाड़ी संख्या HR 73-0741 में गोवंश लाद कर इलाहाबाद की तरफ से बंगाल की तरफ जाने वाले है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना रोहनियाँ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए लठिया तिराहे पर वाहनों की चेकिंग प्रारम्भ किया गया कुछ समय बाद HR नम्बर प्लेट की ट्रक आता हुआ दिखाई दिया, चेकिंग कर रहे पुलिस टीम ने उक्त गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया तो उक्त वाहन चालक जाम का फायदा उठाकर भागने का प्रयास करने लगा लठिया तिराहे से लगभग 50 कदम सेपा स्कूल की तरफ बीच सड़क पर वाहन संख्या HR 73-0741 को खड़ी करके भाग गया, वाहन में पीछे बंधी तिरपाल को काट कर देखा गया तो 19 राशि सभी गोवंश लदे हुए है। इस प्रकार मौके लठिया तिराहे से समय 14:20 बजे जिन्दा 19 राशि गो वंश व 01 अदद गोवंश मृत बरामद हुआ।
विधिक कार्यवाही जारी
उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा 19 राशि सभी गोवंश बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्र.नि. प्रकाश गुप्ता, उ0नि0 संजय कुमार सिंह, राकेश कुमार यादव, उ0नि0यू0टी0 नीरज कुमार ओझा, का0 सन्तोष सिंह, विवेक सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, रामदयाल सिंह थाना रोहनियाँ वाराणसी।