CRPF कैम्प में चलाया गया स्वच्छता अभियान

CRPF कैम्प में चलाया गया स्वच्छता अभियान

भारत देश में ही नहीं बल्कि पुरे विश्व को स्वच्छ बनाने की मुहीम तेजी पकड़ रही है कुछ दिनों पहले भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी स्वछता की मुहीम चलाई गयी थी|

जो कि, पुरे देश के धरातल पर दिखने लगी है इसी क्रम में CRPF के 148 बटालियन साहूपुरी चंदौली द्वारा भी ‘स्वच्छता ही सेवा है‘ नाम से CRPF कैम्प परिसर व उसके चारो तरफ साफ़ सफाई कार्यक्रम चलाया गया|

जिसमे की इस वाहिनी के उच्च अधिकारी एवं परिसर के जवानो के साथ कर्मियों ने मिलकर चलाया गया। उक्त कार्यक्रम में कैम्पिंग के कमाण्डेन्ट श्री राजीव कुमार चौधरी, द्वितीय कमान अधिकारी श्री सुरेंद्र राम, उप कमाण्डेन्ट श्री एस० के० मिश्रा के साथ वाहिनी के अन्य सभी कार्मिकों ने बढ़-चढ़ कर इस सफाई अभियान में हिस्सा लिया

यह कार्यक्रम अलग-अलग जगहों पर पुरे भारत में 11/09/2019 से 02/10/2019 चलाया जा रहा है|

जिसका उद्देश्य CRPF मुख्य कैम्प परिसर व् अन्य जगह पर कैम्प के अधिकारी परिसर के जवान व कर्मियों एवं उनके परिवार के लोगो में स्वच्छता और इनसे विभिन प्रकार की बिमारियों से बचाओ के प्रति जागरूकता बढ़ाना है

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”

हमसे खबरे साझा करने के लिए हमे पे लिखें. इसके अलावा आप हमसे व्‍हाट्सएप नंबर +91 9015240924 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Adhyan Chaurasiya

Related articles