ATM में फायरिंग व लूटपाट को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी। शहर के कई हिस्सों में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चोरो को पुलिस ने पकड़ लिया हैं। बता दे कि 11-22 मई के बीच शहर के छह एटीएम बूथों में घूसकर बैंक ग्राहकों से लगातार चोरी करने वाले बदमाशों को भोजूबीर तिराहे पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एटीएमों में रुपये लूटने का काम कर रहे आरोपी का नाम तन्मय राय उर्फ रीशू है। इससे दो अलग-अलग गैंग के भी लोग सामिल हैं। चारों मिलकर लूट को अंजाम देते थे।
पांडेयपुर चौराहे के पास 22 मई को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में पहले से मौजूद बदमाश ने बैंक में रुपये जमा करने गए रमेश कुमार से 70 हजार लुटने की कोशिश की लेकिन रमेश बदमाश से लड़ गया। जिसके बाद बदमाश ने रमेश पर फायरिंग की लेकिन गोली एटीएम बूथ में लगे कांच से टकरा गया। जिसके बाद आसपास के लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गए थे लेकिन बेखौफ बदमाश हाथ में असलहा लहराते हुए भाग निकले। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरे घटनाक्रम की फोटो आ गई हैं।सूचना पाकर कैंट पुलिस, क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार फायरिंग .32 बोर की पिस्टल से की गई है और बदमाश की करतूत एटीएम के सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
बता दे कि इस संबंध में एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि तफ्तीश कर रही पुलिस टीमों के हाथ अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।जानकारी मिला है कि 22 मई को फायरिंग से पहले बदमाश ने एटीएम से कुछ रूपये भी निकाले थे। अपराधीयों ने जिस एटीएम कार्ड का प्रयोग किया था। उसका शिनाख्त तन्मय उर्फ रीशू के नाम पर हुआ। वहीं एटीएम के सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से बुधवार की रात तन्मय औऱ उसके दोनों गैंग पकड़ा गया हैं।