वाराणसी में पेयजल संकट से लोग बेहाल
नई बाजार, वाराणसी प्रतिदिन पानी की समस्या बढ़ती ही जा रही है। जी हां नगर पंचायत के कई सारे वार्डों में भी पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है। शिवाजी नगर के वार्ड संख्या आठ में भी नगर की जलापूर्ति व्यवस्था महीनों से चरमराती हुई दिख रही है जिसकी वजह से लोगों का पूरा का पूरा दिन हैंडपंपों से पानी ढोने में ही बीत जाता है।
इन सबके बीच इकलौता हैंडपंप ही है जो यहां की आबादी का सहारा हैं। ऐसा नहीं है कि लोगो ने नगर पंचायत में लिखित शिकायत नहीं की है पर फिर भी लोगो की इस कठिन परेशानी का कोई निदान नहीं निकाला जा सका है।
वार्ड के सभासद सुरेंद्र सिंह ने कहा कि एक वर्ष से पेयजल की पाइप लाइन ध्वस्त है। उसकी मरम्मत कराने की मांग की गई लेकिन कोई कदम नहीं उठाए गए।
वार्ड में कुल 20 हैंडपंप लगे हैं, जिनमें आठ खराब हैं। इससे लोगों की समस्या बढ़ गई है। मान सिंह, राम सिंह, सिकंदर सिंह, प्रदीप सिंह ने बताया हुए कहा कि दो हजार की जनसंख्या वाले इस वार्ड के लोग तपती गर्मी में भी पानी के संकट से जूझ रहे हैं। घर की महिलाओं को हैंडपंप पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
हम तो यही उम्मीद करते है कि इस परेशानी का जल्द से जल्द निस्तारण हो क्योकि इतनी तपती गर्मी में अगर ऐसा होता हैं तो लोग परेशान होते ही है साथ ही साथ घर के बच्चे और महिलाये भी बहुत परेशान होती है और उनको दिन – रात अपना सारा जरूरी काम छोड़ कर पानी की जरुरत पर ही धयान देना पड़ता है क्योंकि पानी हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक होता है।