परम पावन दलाई लामा का काशी में आगमन, उच्च शिक्षा पर करेंगे चर्चा
वाराणसी: तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा आज 19 मार्च को शहर में आ गए हैं। उनका यह वाराणसी दौरा बेहद खास है क्योंकि 2 दिनों तक वह काशी में देश के अलग-अलग विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ वार्ता करेंगे और उच्च शिक्षा में गुणवत्ता के साथ उद्यमिता को लेकर भी विचार-विमर्श करेंगे। दलाई लामा के आगमन को लेकर सारनाथ स्थित केंद्रीय तिब्बती शिक्षण संस्थान में सभी तैयारियां की जा चुकी है।
दलाई लामा 19 मार्च की सुबह वाराणसी पहुंचें और जहा सारनाथ के केंद्रीय तिब्बती संस्थान में आयोजित देशभर के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लिया और कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 19 मार्च के सुबह आने के कुछ देर बाद ही वह इस खास आयोजन का उद्घाटन भी करेंगे।
इस विषय में केंद्रीय तिब्बती उच्च शिक्षण संस्थान सारनाथ के उमेश चंद्र सिंह ने बताया कि परम पावन दलाई लामा को 2 दिनों तक वाराणसी में रहना है 19 और 20 मार्च को उनका वाराणसी में प्रवास होगा, अधिवेशन में भारतीय विश्वविद्यालयों के 150 कुलपति और देश व विदेशों के कई शिक्षाविद् भाग लेने सारनाथ पहुचे हैं।
जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
इस बार दलाई लामा सारनाथ के केंद्रीय तिब्बती शिक्षण संस्थान स्थित गेस्ट हाउस में सेकंड फ्लोर पर बने कमरे में ही प्रवास करेंगे। इसके लिए गेस्ट हाउस समय दलाई लामा के रुकने वाले कमरे को भी सजाया गया है। परम पावन इस बार काफी जल्दी एक बार फिर से वाराणसी आये हैं, क्योंकि 29 दिसंबर 2017 को ही दलाई लामा का सारनाथ के केंद्रीय तिब्बती शिक्षण संस्थान में आगमन हुआ था।