डायरिया ग्रसित हुआ वाराणसी का रामनगर क्षेत्र 

डायरिया ग्रसित हुआ वाराणसी का रामनगर क्षेत्र 

वाराणसी। वाराणसी के रामनगर क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है। 4 दिन के भीतर डायरिया से पीड़ित 300 अधिक मरीज लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में पहुंच चुके है। जिनमे 150 के लगभग अस्पताल में पहले से भर्ती है। 

दरअसल दूषित पानी पीने के कारण अचानक से रामनगर क्षेत्र में डायरिया की बीमारी ने 300 से अधिक लोगों को अपनी जद में ले लिया है। मरीजों में बच्चे से लेकर वृद्ध तक इस खतरनाक बीमारी से पीड़ित है। मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पताल में भी परेशानियां देखने को मिल रही है।

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava