काम बंद न करने पर जेई व ठेकेदार की जम के पिटाई, हालत नाजुक
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में बदमाश बेखौफ होते नजर आ रहे है। योगी सरकार जहा एक ओर यूपी को अपराध मुक्त देखने की कामना कर रही है तो दूसरे ओर आपराधिक घटना उनके इन सपनो को चूर करने में लगा है। बीती देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने लंका थाना समीप काम कर रहे जल निगम जेई व ठेकेदार को काम न करने के लिए जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया। हालत गंभीर होने पर उनको ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरके भरद्वाज सहित पुलिस अधीक्षक शहर व क्षेत्राधिकारी भेलूपुर ने पहुंच कर पीड़िता का हालचाल लिया व न्याय का विश्वास दिलाया।
लंका थाना से पांच सौ मीटर दूर हुयी बीती रात घटना, पुलिस प्रशाशन में मचा हड़कंप
पीड़िता ने बताया की बीती देर रात लंका थाना के बगल में पाइप लाइन जोड़ने का काम चल रहा था, मौके पर मेरे साथ ठेकेदार भूपेंद्र सिंह व कमलेश सिंह कार्य कर रहे थे और साथ में जेसीबी मशीन व दो मजदुर भी थे। इस दौरान वहा पर दो युवक आये हुए खुद को बीएचयू का छात्र बताते हुए काम रोकने के लिए बोला, बिना किसी वजह के काम रोकने के लिए हम लोगो ने मना कर दिया तो वो धमकी देकर चले गए, हमे लगा की होगा कोई, पर कुछ ही देर बाद बाइक पर सवार होकर दस से अधिक युवक आये और रोड व ईट से हम लोग की बेरहमी से पिटाई कर वहा से फरार हो गए।
घायल भूपेंद्र निवासी घरहरा, कमलेश निवासी बलिया व सुशिल निवासी भदोही को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी होते ही लंका पुलिस तुरंत ही अज्ञात खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गयी। एसएसपी ने जल्द ही अपराधियों को पकड़ने की बात कही है, तो वही दूसरे ओर हमला से नाराज कर्मचारियों ने काम रोक व जल्द गिरफ्तारी की मांग किया है।