वर्षो से बंद पड़ा सुलभ काम्प्लेक्स की हुई सफाई, यात्रीयो में खुशी की लहर

वर्षो से बंद पड़ा सुलभ काम्प्लेक्स की हुई सफाई, यात्रीयो में खुशी की लहर

वाराणसी में सीएम के आने की सुचना पर तीर्थ धाम में होने लगी साफ सफाई। गत दिनों केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने साफ सफाई का दिया था निर्देश। वर्षो से बंद पड़ा सुलभ काम्प्लेक्स की हुई सफाई, यात्रीयो में खुशी की लहर। पंचक्रोशी परिक्रमा के तृतीय पड़ाव रामेश्वर तीर्थ धाम में 9 जून को सीएम योगी आदित्यनाथ का दौड़ा होने की सुचना लगते ही जिले के सभी आला अधिकारियो में खलबली मच गयी। वही बुधवार को वर्षो से बंद पड़े सुलभ काम्प्लेक्स को जिला पंचायत के तरफ से साफ सफाई की गयी। साफ़ सफाई के साथ ही गन्दगी को भी साफ़ कराया गया।

कही दुबारा गलती न हो जाये

गौरतलब हो की बीते सोमवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्री व राज्यसभा सांसद के जे अल्फोंस ने तीर्थ धाम पहुँच कर जायजा लिया था और साफ सफाई का दिशा निर्देश भी दिया था तथा काशी को गन्दगी को देखकर नाखुश भी हुए थे, उसके बाद सीएम के आने की सुचना पर अधिकारियो द्वारा साफ़ सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है ताकि कोई भी गलती दुबारा न हो सके। जिला पंचायत विभाग के कर अधिकारी दया शंकर राय आज रामेश्वर तीर्थ धाम पहुँचे और बंद पड़े शौचालय को पुनः चालू करवाया, सड़क पर लगे गन्दगी को साफ कराये और सड़क किनारे ब्लीचिंग पावडर, चुने की छिड़काव कराने में,सड़क की साफ़ सफाई में जुटे रहे।

मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ 9 जून को पंचक्रोश यात्रा करेंगे जो अस्सी से होते हुए कंदवा, भीमचण्डी, रामेश्वर, शिवपुर के बाद कपिलधारा जौ विनायक पहुँचकर संकल्प छुड़ाने के बाद नौका बिहार करते हुए मणिकर्णिका घाट पहुँचेगे।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.