भारत और चीन की सेना के बीच हुई झड़प को लेकर रक्षा मंत्री ने दिया बयान
अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प का मुद्दा अब भारत की संसद में गूंजने लगा है। बता दें कि भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प 9 दिसंबर को हुई थी। रक्षा मंत्रालय के अनुसार इस झड़प में दोनों देशों के सैनिक घायल हुए हैं। इस झड़प में मामूली रूप से घायल हुआ भारतीय सैनिकों का गुवाहाटी स्थित अस्पताल में इलाज कराया गया। इस संबंध में रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि झड़प के बाद दोनों देशों के आर्मी कमांडरों ने एक फ्लैग मीटिंग की, जिसमें क्षेत्र में शांति बहाली पर बात की गई।
इस मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोकसभा में बयान भी दिया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को बहादुरी से जवाब दिया है। रक्षा मंत्री ने बताया कि भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को उनकी पोस्ट पर वापस खदेड़ दिया। इस झड़प में न कोई भारतीय सैनिक शहीद हुआ है और न ही कोई गंभीर रूप से जख्मी।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर चीनी मीडिया चुप्पी साधे हुए है। चीन की सरकार की आवाज कहे जाने वाले प्रमुख अखबार ग्लोबल टाइम्स ने तो इस खबर का जिक्र तक नहीं किया है। जबकि इससे पहले भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प को ग्लोबल टाइम्स ने प्रमुखता से छापते हुए भारत की निंदा की थी। मगर इस बार ग्लोबल टाइम्स अपने देश के सैनिकों की हुई किरकिरी को छुपाने का काम किया है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।