विधायक कैलाश नाथ सोनकर के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग

विधायक कैलाश नाथ सोनकर के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग

पीड़ित जनता का आरोप अजगरा विधायक कैलाश नाथ सोनकर ने हमें धोखा दे, किया 600 करोड़ रुपए का घोटाला। आज वाराणसी जिलामुख्यालय पर लगाए गए विधायक कैलाश नाथ सोनकर मुर्दाबाद के नारे। समाजसेवक अरविंद का मिला भरोसा, तब पीड़ितों का बढ़ा हौंसला।

सरमुंडवा किया भ्रष्टाचार का विरोध

वाराणसी अरविंद जो एक समासेवक के रुप मे कार्य करते हैं। उन्होंने ने आज मिडिया से बात करते हुए बताया, कि वाराणसी अजगरा विधायक कैलाश नाथ सोनकर विगत 30 वर्षो से खादी और ग्रामोद्योग आयोग,खादी ग्रामोद्या बोर्ड से सेटिंग कर बैंकों के माध्यम से दलाली का व्यवसाय करतें है। वह खादी और ग्रामोद्योग आयोग से प्रधान मंत्री रोजगार श्रृजन कार्यक्रम (पी.एमई.जी.पी.) जैसे जन जनकल्याणकारी योजनाओं का दुरूपयोग कर रहे है। वह गरीब,असहाय तथा कम पढ़े लिखे व्यक्तियों से यह कह कर की प्रधानमंत्री द्वारा आपको लोगों के लिए 1 लाख रुपये छुट की योजना आयी है। जिसे आपको वापस नही करना है। लोगों को बहकाकर खादी और ग्रामोद्योग कार्यालय, तेलियाबाग कार्यालय मे डायरेक्ट एवं अन्य कर्मचारीयों की मिलीभगत से इंटरव्यू करवा कर फाइलों को अपने सेटिंग वाले बैंकों को भेजकर अपने मन माफ़िक किसी का 25 लाख रुपये, किसी का 20 लाख रुपये, किसी का 18 लाख रुपये तो किसी का 10 लाख़ रुपये लोन कराकर अपनी फर्जी फर्मों से बिलींग कर सारा रुपया गबन कर गए हैं। जिसकी जानकारी बैंक से लोन लेने वाले व्यक्तियों को नही होतीं हैं। जिसको कैलाशनाथ सोनकर व उनके सहयोगी अंधेरे में रखकर उसका पासबुक और दस्तखत (हस्ताक्षर) करवाकर सादा चेक बुक अपने पास रख लेते हैं। जिसमे बैंक मैनेजरों की पुरी मिलीभगत होती है।

तो अब विधायक भी बनाने लगे गिरोह

कैलाश नाथ सोनकर का एक शक्तिशाली संगठित गिरोह है। जिस गिरोह के मुखिया कैलाशनाथ सोनकर है। इनके फर्जी फर्मों,कम्पनियां इनके ही गिरोह के सदस्यों के नाम से चलती है।

पीड़ितों ने कहा धोखे से कराया गया लोन

विधायक कैलाश नाथ सोनकर ने गरीब व्यक्तियों को लोन करवा कर करोड़ों नहीं बल्कि अरबों रुपए कमाए हैं और जब बैंकों से लोनियों (पीड़ितों) को नोटिस रुपए जमा करने को जाता है,तब पता चलता है, कि पीड़ितों के उपर 1 लाख रुपये का छुट का योजना ना होकर 25-25 लाख रूपये व 20-20 लाख रूपये इत्यादी है। और बैंक द्वारा पीड़ितों की आर.सी. भी कट जाती है।तब इस बात को पूछने के लिए पीडीत लोग जब कैलाशनाथ सोनकर के पास जाते हैं,तो वह कहते हैं, कि जाओ तुम लोगों का पैसा जमा हो जाएगा। परंतु आज तक पीड़ितों का पैसा जमा नही हुआ है।जिसके कारण कितने पीड़ितों का घरबार बीक गया।और कई पीड़ितों की जान चली गयी है।

विधायक कैलाश नाथ सोनकर के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग

पीड़ितों ने कहा की इसके पूर्व भी हम सब ने प्रधानमंत्री भारत सरकार लगायत मुख्यमंत्री उप्र सरकार एवं अन्य उच्चाधिकारियों से शपथपत्र पर की परंतु मात्र थाने और चौकी के सिपाही जांच कराने के लिए हमारे पास आए और उल्टा हमे ही धमकी देने लगे। कि तुम लोग जेल जाओगे। विधायक कैलाश नाथ सोनकर के विरुद्ध शिक़ायत करते हो,वह भाजपा के सहयोगी दल भासपा के विधायक है। इन सब से थक-हार कर आज हम सभी लोग जिलामुख्यालय पर एकत्रित होकर अजगरा विधायक कैलाश नाथ सोनकर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर उनके उपर सीबीआई जांच होने की मांग करते है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.