NEET UG की परीक्षा टालने की उठी मांग, ट्विटर पर हैशटैग कर रहा ट्रेंड

NEET UG की परीक्षा टालने की उठी मांग, ट्विटर पर हैशटैग कर रहा ट्रेंड

National Eligibility cum Entrance Test यानी NEET परीक्षा को स्थगित करने की मांग हो रही है। NEET UG की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर हैशटैग ट्रेंड करा रहे हैं। उनकी मांग है कि प्रवेश परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी जाए।

NEET UG 2021 की प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराने वाली है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस परीक्षा के लिए 12 सितंबर, 2021 की तारीख तय की है। 12 सितंबर को NEET UG 2021 की प्रवेश परीक्षा होने वाली है। लेकिन अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा की तारीख अक्टूबर महीने तक के लिए टाल दी जाए।

ट्विटर पर इसे लेकर हैशटैग भी ट्रेंड कराया जा रहा है। #POSTPONENEETUG
इस हैशटैग पर बीस हजार से अधिक ट्वीट किए जा चुके हैं। एक मीडिया रपट में ये दावा किया गया है कि लगभग 88 फीसदी अभ्यर्थी चाहते हैं कि NEET UG 2021 की प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी जाए।


Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें। 

Vikas Srivastava

Related articles