वाराणसी में डेंगू के बढ़ते मरीज, मरीजों से भरा पूरा डेंगू वार्ड
वाराणसी। जहां एक तरफ देश भर के डॉक्टर कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ डेंगू ने वाराणसी में दस्तक दे दी है। वाराणसी में कोरोना वायरस के खौफ के बीच डेंगू के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में वाराणसी के कबीर चौरा अस्पताल में डेंगू के मरीजों से पूरा वार्ड भरा हुआ है। कबीरचौरा अस्पताल में देंगे मारीओं का कुछ यूँ है कि अस्पताल के डेंगू वार्ड की 10 बेड भरने के बाद कार्डियक डिपार्टमेंट में बनाये गए 10 बेड के टेम्परेरी डेंगू वार्ड में भी मरीज़ों का आना-जाना लगा हुआ है। कबीरचौरा अस्पताल का डेंगू वार्ड पूरी तरह भरने के बाद कार्डियक डिपार्टमेंट में बनाये गए 10 बेड के टेम्परेरी डेंगू वार्ड भी भरने लगा है।
अस्पताल के चिकित्साधीक्षक के अनुसार दिन भर में 400 से 500 मरीज़ ओपीडी में देखे जा रहे हैं जिनमे वायरल फीवर के पेशेंट्स ज़्यादा हैं। मगर इन में से कुछ में डेंगू के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। सभी बेडों पर डेंगू मरीजों को ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। कबीर चौरा अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक के अनुसार अस्पताल में डेंगू मरीज़ों के लिए सभी व्यवस्थाएं मौजूद हैं। साथ ही उन्होंने ने बताया कि डेंगू मरीजों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए डेंगू वार्ड में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ही पेशेंट्स के अंदर लक्षण दिखाई देने के बाद जांच करके उसमें डेंगू के होने और न होने की पुष्टि आसानी से की जा रही है।
अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के अनुसार अचानक तेज बुखार, सिर में आगे की और तेज दर्द, आंखों के पीछे दर्द और आंखों के हिलने से दर्द में और तेजी, मांसपेशियों (बदन) व जोड़ों में दर्द, स्वाद का पता न चलना व भूख न लगना, छाती और ऊपरी अंगों पर लाल चकत्ते जैसे दाने, चक्कर आना, और जी घबराना उल्टी आना डेंगू के लक्षण है। उन्होंने सभी को एहतियात बरतने को भी कहा है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।