ISI को भारत में प्रवेश करवाने वाली बीजेपी : दीपेंद्र सिंह हुड्डा
वाराणसी। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने वाराणसी में मिडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी पर बड़े आरोप लगाये। हुड्डा ने कहा कि पठानकोट में हुए हमले के बाद बीजेपी ने आईएसआई के लोगों को भारत ने प्रवेश कराया।
जबकि उन्होंने मुम्बई पुलिस के कमिश्नर की लिखी गयी किताब में मुम्बई के आतंकवादी हमले के पकडे गये कसाब को हिन्दू आतंकवादी की तरह पेश किये जाने की साजिश की बात पर चुप्पी साधी मगर पठानकोट में हुए हमले पर बीजेपी को घेरने से नहीं चुके।
उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने आईएसआई को भारत में प्रवेश करवाया था। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने ये 70 सालो में जो नहीं किया, वह बीजेपी ने करके आईएसआई को भारत की पवित्र भूमि पर आने की अनुमति प्रदान कर किया।
सीएए और एनआरसी को लेकर हुड्डा ने कहा कि सरकार ने गलत फैसले किये है और अब वो उन्हें जनता पर थोपना चाहती है। शाहीन बाग पर हुड्डा ने कहा कि लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
लगातार पूरे देश में सरकार की तरफ से लागू किए जाने वाले नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लेकर हंगामा मचा है, लेकिन सरकार अपने हिसाब से चीजें कर रही है।
उत्तराखंड की बीजेपी सरकार पर भी तंज कसते हुए हुड्डा ने भेदभाव का आरोप लगाया और बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार दलित विरोधी है। उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह की चीजें करके कुछ लोगों को फायदा पहुंचाना चाहती है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।