पकड़ी गयी गांजे की बड़ी खेप
वाराणसी। महाशिवरात्रि से पहले ही वाराणसी में डीआरआई विभाग को बड़ी सफलता प्राप्त हुयी है। मुखबिर की सूचना पर डाब की आड़ में ले जायी जा रही गांजे की बड़ी खेप डीआरआई विभाग के द्वारा पकड़ी गयी है।
वाराणसी के लंका क्षेत्र से 20 कुंतल की गांजे की खेप ले जा रहे 2 अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है। पकडे गए गांजे की कीमत करीब 3 करोड़ बतायी जा रही है। इस अवैध गांजे को उड़ीसा से वाराणसी में डिलेवरी के लिए लाया जा रहा था।
डीआरआई विभाग के चीफ इंटेलिजेंस ऑफिसर आनंद राय ने बताया कि मंगलवार की रात में मुखबीर से मिली सूचना पर लंका थाना के डाफी टोल प्लाजा से अवैध गांजे के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पकडे गए अभियुक्तों से पूरे नेटवर्क की जानकारी ली जा रही है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।