मामूली विवाद ने अफवाह से पकड़ा तूल हुआ बवाल, मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी

मामूली विवाद ने अफवाह से पकड़ा तूल हुआ बवाल, मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी

वाराणसी: आदमपुर थाना अंतर्गत कज्जाकपुरा रेलवे क्रासिंग के पास शुक्रवार की रात पान की दुकान पर गुटका खाने के दौरान दो पक्षों के लड़कों के बीच के मामूली विवाद एवं हाथापाई को अफवाहों ने बवाल बना दिया। कज्जाकपुरा रेलवे क्रासिंग के पास मारपीट एवं पथराव की घटना देखते ही देखते सरैया, हनुमान फाटक एवं जलालीपुरा तक फैल गई।

डीएम और एसएसपी पहुंचे मौके पर

डीएम और एसएसपी 18 थानों की फोर्स के साथ मामले को सांप्रदायिक होते देख मौके पर जा पहुंचे एवं लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया। इन सबके बाद आरएएफ एवं पीएसी सहित रूट मार्च कर लोगों को उनके घरों से अंदर रहने की ताकीद की गई। पथराव से दोनों पक्षों द्वारा 13 लोगों के जख्मी होने की खबर है। नौ थानों की फोर्स सहित एक कंपनी पीएसी और आरएएफ के साथ एहतियात के रूप में लगा दी गई है। रात के तकरीबन सवा नौ बजे कुछ लड़कों में कज्जाकपुरा रेलवे क्रासिंग के पास एक पान की दुकान पर गुटका खाने के दौरान तू तू मैं मैं शुरू हुई। ऑटो चालक सोनू की पिटाई इस कहासुनी के बाद कर दी गई। आरोप यह भी है कि तकरीबन साढ़े नौ बजे सोनू के दोस्तों द्वारा उसे पीटने वालों की पिटाई की गई।

मोबाइल पर लगा कॉल कर्फ्यू

इन सबके थोड़ी ही देर बाद सांप्रदायिक विवाद जैसी तरह-तरह की अफवाहों के कारण व्हाट्सऐप पर मैसेज और मोबाइल पर कॉल कर कर्फ्यू लगाने वालों की वजह से दोनों पक्षों के लोग लामबंद कर दिए गए और पथराव भी शुरू कर दिया गया। लगभग दस मिनट तक कज्जाकपुरा रेलवे क्रासिंग के समीप पथराव हुआ एवं देखते ही देखते यह बवाल आदमपुर एवं जैतपुरा थाना के अन्य मुहल्लों में भी फैल गया। इन सबके बीच जहां कुछ राह चलते लोगों को पिता गया वहीं कुछ लोगों द्वारा असलहे भी लहराते हुए दिखाए गए। इन सबके साथ ही दोनों पक्षों की तरफ से खूब नारेबाजी भी की गई। पुलिस इस बवाल के मामले में दो पार्षदों की भूमिका की जांच कर रही है।

फुटेज से चिह्नित लिया गया आरोपियों को

मामले के बारे में एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि आरोपियों को बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। वहीं डीएम सुरेंद्र सिंह का कहना है कि शहर का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार से माहौल को अफवाहों के माध्यम से खराब वालों को छोड़ा नहीं जायेगा। यह पूरा मामला पान की दुकान पर गुटका खाने को लेकर हुआ था पर इस विवाद को बहुत ज्यादा तूल दिया गया। क्षेत्र में फोर्स गश्त कर और अब मामले के संबंध में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

दुकानों के गिराए गए शटर

आदमपुर और जैतपुरा थाना क्षेत्र में जैसे ही मारपीट शुरू हुई थी तभी दुकानों द्वारा शटर धड़ाधड़ गिरने लगे। इन सबके साथ ही दुकानों के भीतर दुकानदार भी दुबक गए। लगभग रात 12 बजे के आस – पास स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित हुई तभी कई दुकानदार अपनी दुकानों से बाहर आकर घर जाते हुए नजर आए। इस दौरान क्षेत्र के संभ्रांत लोग भी पुलिस के पहुंचने पर घरों से बाहर निकले एवं पथराव कर रहे लोगों से शांत रहने की गुजारिश कर दी।

ड्रैगन लाइट की मदद से पुलिस बढ़ी आगे

वहीं दूसरी तरफ जब फोर्स जलालीपुरा क्षेत्र में घुसी तो पथराव कर रहे लोगों द्वारा अपने घरों और दुकानों की बिजली गुल कर दी गई। वहीं यह भी माना जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में आने से बचने एवं पुलिस पर पथराव करने की नीयत से भी यह किया जा रहा था। जबकि पुलिस पीछे नहीं हटी एवं ड्रैगन लाइट की मदद से आगे बढ़ी। दूसरी तरफ मंडलीय अस्पताल में कज्जाकपुरा का सोनू सोनकर व उसकी पत्नी, कज्जाकपुरा की किरण देवी, सुल्तानपुर का लालमन जायसवाल, पुराना पुल का नेहाल अहमद, लाटसरैया का अजीजुररहमान, सरैया के हाजी मैनुद्दीन और लाट भैरव का हाफिजुर्रहमान जख्मियों में सम्मलित हैं। वहीं बाकि जक्खमियों ने निजी अस्पतालों में अपना उपचार कराया।

विवाद का कारण दोनों पक्षों को नहीं था पता

शुक्रवार की रात दोनों पक्ष के लोगों में कज्जाकपुरा, सरैया, जलालीपुरा एवं हनुमान फाटक क्षेत्र के लोगों को भी पता नहीं था कि विवाद का क्या कारण था या इसकी क्या वजह है वहां जितने लोग थे वह उतनी ही वजह विवाद की बता रहे थे। इन सबके दौरान राहगीरों द्वारा उपद्रवी ना ही सिर्फ मारपीट कर रहे थे बल्कि उनके वाहनों पर पथराव भी कर रहे थे। इन सबके बीच जब कोई कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुआ तो प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस ने लाउड हेलर द्वारा कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी बल्कि लाठी के साथ दौड़ाया तो जो लोग पथराव कर रहे थे वह घरो में जा घुसे। इस वर्ष होली से अब तक आदमपुर और जैतपुरा थाना क्षेत्र में पांच बार छोटी – मोटी मारपीट की घटनाएं बड़े बवाल की वजह बनी हैं। शुक्रवार की रात माहौल बिगाड़ने में सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका मिश्रित आबादी वाले इस क्षेत्र में रही। बिना कुछ सोचे-समझे ही वायरल मैसेज को देखने के बाद दोनों पक्षों के लोग लामबंद होते गए और बवाल बढ़ता चला गया।

पुलिस ने किया आवागमन बंद

पुलिस ने आवागमन बंद कर इस दौरान कज्जाकपुरा और सरैया की तरफ जाने वाले इस रास्ते पर भदऊं चुंगी, पंचक्रोशी, गोलगड्डा पर वाहनों को रोक दिया। स्थिति अराजक रात साढ़े नौ बजे से 12 बजे तक बनी रही। रात 12 बजे के बाद लोग घरों में जा चुके थे जबकि सिर्फ क्षेत्र में पुलिस के वाहनों के सायरन गूंज रहे थे। उपद्रव को बढ़ता हुआ देखकर रेंज के गाजीपुर सहित जौनपुर और चंदौली से पुलिस को टियर गैस गन व दंगा नियंत्रण उपकरणों को साथ में लाने के लिए आदेशित कर दिया गया। जबकि स्थिति नियंत्रित होने के बाद रास्ते से ही गाजीपुर और जौनपुर की फोर्स को वापस लौटा दिया गया। आदमपुर थाने पर चंदौली की पुलिस तैनात है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles