भारत माता की जय व वंदेमातरम बोलने पर इंटर कॉलेज में पाबंदी का लगाया आरोप
वाराणसी: मानस मंदिर के प्रबंधक शिव कुमार जायसवाल ने यूपी के बलिया में सरकारी सहायता प्राप्त जीएमएएम इंटर कॉलेज में भारत माता की जय सहित वंदेमातरम बोलने पर पाबंदी का आरोप लगाया है। उनके अनुसार ऐसे छात्र को दंडित किया जाता है। जबकि इस मामले के संबंध में डीआईओएस नरेंद्र देव का कहना है कि इस मामले के संबंध में उनके समीप किसी भी प्रकार शिकायत नहीं आई हैं। इसके चलते मामले के संबंध में जांच कराई जाएगी।
प्रधानाचार्य ने कहा आरोप है बेबुनियाद
वहीं दूसरी तरफ विद्यालय के प्रधानाचार्य माजिद नासिर का कहना है कि उनके आरोप बेबुनियाद है। साथ ही उन्होंने कहा है कि षड़यंत्र के अंतर्गत उनके विद्यायल के नाम को खराब करने की कोशिश की जा रही है। दूसरी तरफ विधायक धनंजय कन्नौजिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री के समक्ष इस मामले की बात को उठाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं शिव कुमार जायसवाल ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि भारत माता की जय और वंदेमातरम बोलने पर पाबंदी लगाई गई उन्होंने कॉलेज का दौरा समिति सहित पदाधिकारियों के साथ किया।
भारत माता की जय बोलने पर छात्र हुआ दण्डित
हम आपको बताते चले कि बनाए गए वीडियो में जब विद्यालय के शिक्षकों सहित छात्रों से पूछताछ की गई तो अर्थशास्त्र के अध्यापक संजय पांडेय वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे है कि वंदेमातरम और भारत माता की जय बोलने पर विद्यालय में पाबंदी है। साथ ही अध्यापक द्वारा इस बात की भी जानकारी दी गई कि जब प्रार्थना के समय एक छात्र द्वारा भारत माता की जय बोल दिया तो उसे कक्षा में खड़ा करके मुर्गा बनाया गया।