कोरोना माहमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी ने की बैठक, ऑक्सीजन सप्लाई पर हुआ विचार विमर्श
वाराणसी। जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए वाराणसी सर्किट हाउस स्थित सभागार में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अधिकारियों संग बैठक की।
इस बैठक में जिलाधिकारी ने जिले में ऑक्सीजन की सप्लाई मुहैया कराने पर अधिकारियों से विचार-विमर्श किया।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना माहमारी के कारण अन्य जिलों की तरह वाराणसी में भी ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है, जिसको दूर करने के लिए हम अन्य जिलों से संपर्क साध रहे हैं, ताकि ऑक्सीजन की कमी को पूरा कर सकें।
बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ अस्पतालों में बेड़ों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है, जिसमें सभी बड़ों के साथ ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में 1300 बेड ऑक्सीजन के साथ जिले में उपलब्ध है, जिसमें 500 बेड नॉन ऑक्सीजन के रूप में शामिल किए गए हैं।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की कमी ना हो, इसकी पूरी व्यवस्था की जानी चाहिए।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।