10 साल से एक ही तहसील में जमे 31 लेखपालों का जिलाधिकारी ने किया तबादला
वाराणसी डीएम ने तहसील में एक बड़ा फेर बदल किया है। दस साल से एक ही तहसील में जमे लेखपालों को दूसरे तहसील में किया स्थान्तरण। 31 लेखपालों के कार्य में किया फेरबदल, सदर तहसील के 11 लेखपाल को पिंडरा तहसील, 10 को राजातालाब तहसील व पिंडरा तहसील के 10 लेखपाल को सदर तहसील का कार्यभार सौपा गया।
शनिवार को जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने उत्तर प्रदेश कार्मिक अनुभाग के शासनादेश व स्थानान्तरण नीति के क्रम में एक ही तहसील में गत् 10 वर्षो से अधिक समय से कार्यरत 31 लेखपालों का स्थानान्तरण दूसरे तहसीलों में कर दिया है। उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि स्थानान्तरित लेखपालों को उनके नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने हेतु तत्काल् कार्यमुक्त करे। जिलाधिकारी ने एक ही तहसील में 10 वर्ष सें अधिक समय से कार्यरत लेखपाल संघ के अध्यक्ष/महामंत्री का भी स्थानान्तरण नीति में निर्धारित मापदण्डों के अनुसार क्षेत्र परिवर्तन किये जाने हेतु उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है
जिलाधिकारी के आदेशानुसार तहसील सदर में तैनात पद्माकर पाठक, उमाशंकर राम, रामसुधार यादव, फूलचन्द यादव, राजनरायन सिंह, शंकर लाल, सचिन्द्र नाथ मिश्र, रविन्द्र सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, विजय कुमार सिंह एवं छांगुर प्रसाद सहित 11 लेखपाल को तहसील पिण्डरा, तहसील सदर में ही तैनात विजय नरायन सिंह, रामाश्रय पाठक, राधेश्याम चौहान, विनोद कुमार, सतीशचन्द्र मिश्रा, गंगा प्रसाद, कृष्ण मुरारी लाल, ध्यानचन्द, वन्दना एवं परमात्मानन्द पाण्डेय सहित 10 लेखपाल को तहसील राजातालाब तथा तहसील पिण्डरा में तैनात राजेन्द्र प्रसाद, राजेन्द्र कुमार, रामभवन, अरूण कुमार श्रीवास्तव, गणेश प्रसाद, पारसनाथ गौड, विनय कुमार, सूरज कुमार सोनकर, शिवप्रताप सिंह एवं शिवपूजन सहित 10 लेखपालों को तहसील सदर में स्थानान्तरित कर दिया गया है।