तीन पशु तस्कर गिरफ्तार, तमंचा सहित एक जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद
वाराणसी: पुलिस मुठभेड़ के दौरान टाटा पिकप से आधा दर्जन वध हेतु ले जाये जा रहे गोवंश, एक अदद तमंचा 12 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर सहित 3 नफर अभियुक्त गिरफ्तार।
शनिवार को थानाध्यक्ष चौबेपुर ओम नारायण सिंह को सूचना प्राप्त हुई कि वध हेतु पशु तस्करी करने वाला एक संगठित गिरोह जो छोटे वाहनों से गोवंशों की वध हेतु तस्करी के लिए चन्द्रा – बलुआ मार्ग से बिहार / पश्चिम-बंगाल जाने वाले हैं, प्राप्त सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष चौबेपुर मय हमराह बल के बलुआ पुल से पहले सरसौल तिराहे के पास गाड़ाबन्दी कर पशु तस्करों का इन्तजार करने लगे कुछ घंटो के उपरान्त जाल्हूपुर की तरफ से एक टाटा पिकप तेज गति से आती दिखाई दिये मुखबीर द्वारा पहचान करते हुए बताया गया कि यह वही वाहन है तद्परान्त मुखबीर हट बढ़ गया, एक बारगी हमराह बल दोनों सरकारी जीपों तथा बैरिकेट के मदद से गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया परन्तु वाहन चालक तेजी से गाड़ी भगाते हुए बैरिकेट में टक्कर मारकर भागने लगा पीछा करने पर चालक द्वारा गाड़ी चलाते हुए दाहिने हाथ से पुलिस पार्टी पर लक्ष्य करके जान मारने की नियत से अपने नाजायज असलहे से फायर किया तथा भागने लगा पुलिस पार्टी द्वारा दोनो सरकारी जीपो तथा मोटरसाईकिल टीम द्वारा पीछा कर घेरकर पुल पर भागने का रास्ता न मिल पाने के कारण आवश्यक बल प्रयोग कर अपराह्न तीन पशु तस्करों सहित एक अदद तमंचा 12 बोर, फायर खोखा कारतूस तथा एक अन्य कारतूस 12 बोर सहित वाहन को पुलिस कब्जे में लिया गया जिसमें क्रुरता पूर्वक बँधे हुए आधा दर्जन गोवंश लदे थे। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार किये गए अभियुक्त इसरार पुत्र सेराज नि0 कठिराँव थाना फूलपुर, वाराणसी उम्र 23 वर्ष (पिकप चालक), मनोज पुत्र स्व0 अशोक कुमार नि0 कठिराँव थाना फूलपुर, वाराणसी उम्र 22 वर्ष (खलासी), सुभाष यादव पुत्र झलरू यादव ग्राम लगधरपुर मड़ी थाना मेवढ़िया जिला जौनपुर उम्र 35 वर्ष है। उक्त अपराधियों पर चौबेपुर थाना में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में भी मुकदमा दर्ज है।
पूछताछ के दौरान अभि0 द्वारा बताया गया कि हमलोग का एक संगठित गिरोह हैं जो पूर्वांचल के आस-पास के जनपदों से वध हेतु गोवंशो का तस्करी छोटे-छोटे वाहनो से बिहार तथा पश्चिम-बंगाल करते हैं। हमलोगों के वाहनों के आगे कुछ दूरी पर लग्जरी गाड़िया तथा मोटर-साईकिल से गिरोह के सदस्य पुलिस की सक्रियता के दृष्टि से रैकी करते हैं तथा मौका पाकर आगे के रास्तों पर बढ़ते हुए गन्तव्य तक गो वंशों का तस्करी करते हैं।
अभियुक्तगण से गैंग के सरगना के बारे में पूछताछ करने पर अबतक विशेष जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी, बरामद मोबाईल फोन के माध्यम से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही की जायेगी। गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास तथा वास्तविक नाम पते की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम में मुख्यतः थाना प्रभारी ओमनरायन सिंह, उपनिरीक्षक रामलाल, गोपालमणी मिश्रा, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार सिंह, का0 शिवशंकर सिंह चौहान, सत्यप्रकाश तिवारी, उपेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव, विश्वनाथ सिंह, सुनील कुमार यादव, अरविन्द यादव थाना चौबेपुर, वाराणसी