डीएम के निर्देश पर कब्र से निकाला गया महिला का शव, हत्या का आरोप

डीएम के निर्देश पर कब्र से निकाला गया महिला का शव, हत्या का आरोप

इलाहाबाद के धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी-मसारी कब्रिस्तान से आज की सुबह जिलाधिकारी के निर्देश पर एक महिला का शव खोद कर निकाला गया। मायके पक्ष ने पति समेत चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है।

आइये जाने क्या है मामला

कौशाम्बी जिला  के कोखराज थाना क्षेत्र के सिरोही गांव निवासी अब्दुल माबूद ने अपनी बेटी पोंजिया बेगम की शादी 14 वर्ष पूर्व मुस्लिम धर्म के मुताबिक इलाहाबाद धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी निवासी जाकिर अली के साथ किया था। जाकिर अली परचून की दुकान के सहारे दो बेटे एवं दो बेटियों सहित पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था। बताया जा रहा है कि विगत 27 अप्रैल को पोंजिया बेगम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके वालों के सामने उसके शव का कब्रिस्तान में दफना दिया गया, और वापस लौट गए।

मामा हमे बचा लो वरना पापा सबको मार देंगे

जब सभी मायके वाले वापस लौटने लगे तो पोंजिया बेगम की सबसे छोटी बेटी अलजमा 5 वर्ष अपने मामा से रोकर कहनी लगी कि मामा हम लोगों को लेते चलिए नही तो पापा सभी को मार डालेंगे। ये सुनते ही घर वाले एकदम भौचक्के रह गए की इतनी सी बच्ची ऐसी बाते क्यू एक रही है और फिर सब चुपचाप वहां से चले गए  और मामले की शिकायत जिलाधिकारी से किया। जिसमें उसके मायके वालों ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही पोंजिया बेगम को उसका पति हमेशा मारता-पीटता था। उन्हें आशंका है कि पोंजिया बेगम की हत्या की गई है। मामले में पति जाकिर अली, देवर वाहिद, वाजिद अली, साकिब अली के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

प्रशाशन ने उठाये तत्काल कदम

मामाले को गम्भीरत से देखते ही जिलाधिकारी ने सदर के एसडीएम को निर्देश दिया कि हत्या का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जाय। डीएम के आदेश पर धूमनगंज थाने में 29 अप्रैल को तहरीर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दिया। मंगलवार की सुबह एसडीएम सदर की मौजूदगी में कब्र से पोंजिया बेगम का शव खोदकर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके वालों ने गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है।

खबर के लिखने तक पुलिस मामले के छानबीन में जुटी हुयी है व सभी पक्षों का निष्पक्ष जांच में लगी हुयी है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.