महामहिम के दौरे को लेकर खुद कार्यक्रम स्थलों का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी
वाराणसी: शहर में 26 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को देखते हुए जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने मंगलवार बड़ा लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल का निरिक्षण किया और माममहिम के आगमन अवसर पर आयोजित कार्योक्रमों का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियो को अपने-अपने विभागीय कार्यो को अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
इनदिनों शहर में आयेदिन कई वीवीआईपी दौरे हो रहे है जिनको लेकर प्रशासन कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है, इसके पहले भी प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के आगमन को लेकर भी शहर में ऐसे ही स्वयं जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थलों का निरिक्षण किया था, जिसको लेकर प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गयी थी।
पहली बार कशी दौरे पे आ रहे है महामहिम
आपको बता दे कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 26 मार्च को पहली बार अपने काशी दौरे पे आ रहे है और उनके इस आगमन को देखते हुए मंगलवार को स्वयं जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया और और मौके पे मौजूद विभागीय अधिकारियो से कार्यो को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए इसके साथ ही उन्होंने कार्यो का बारीकी से निरिक्षण किया और अधिकारियो को हिदायत देते तैयारियों में किसी तरीके की कोताही ना बरतने का निर्देश दिया और यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो उन्हें तत्काल अवगत कराया जाये।