हैदराबाद घटना को लेकर नहीं थम रहा लोगों का गुस्सा, जगह जगह हो रहा प्रदर्शन 

हैदराबाद घटना को लेकर नहीं थम रहा लोगों का गुस्सा, जगह जगह हो रहा प्रदर्शन 

वाराणसी। डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ हैदराबाद में हुई घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस घटना को लेकर जहां एक ओर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में लगा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर जनता भी सड़कों पर उतर कर अपना रोष जाहिर कर रही है। 

वास्तव में जिस प्रकार से दरिंदों ने हैदराबाद में डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ जघन्य अपराध को अंजाम दिया है वह कहीं से माफी के काबिल नहीं है और इस संबंध में दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए अब आम जनता भी विपक्षी पार्टियों के साथ खड़े होकर सरकार से जहां एक और इंसाफ की गुहार लगा रही है वहीं दूसरी ओर सरकार की नाकामियों को भी उजागर करने का काम कर रही है। 

हैदराबाद की घटना से गुस्साए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए वाराणसी में कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए बलात्कारियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की। 

हैदराबाद की घटना के संबंध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि आये दिन बलात्कार जैसी घटनाओं पर यह सरकार अंकुश लगाने में पूरी तरह से असफल साबित हुई है और यही कारण है इस प्रकार की घटनाओं से बलात्कारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। 

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि महिलाएं अपने आप को देश में अब सुरक्षित नहीं समझ पा रही हैं इसलिए सरकार को इस प्रकार के मामलों पर सख्त से सख्त कानून बनाने चाहिए और बलात्कारियों को फांसी की सजा देनी चाहिए। 

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles