शिक्षक नियुक्ति को लेकर अब पोस्टर वॉर
वाराणसी। BHU के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के शिक्षक नियुक्ति को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार प्रदर्शन कर रहे छात्र अब पोस्टर वॉर के जरिये अपना विरोध जाहिर कर रहे है। छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में जगह जगह पोस्टर चस्पा किये है जिसपर तरह तरह के गैर धर्म शिक्षक विरोधी स्लोगन लिखे गए है।
दरअसल लगातार हो रहे विरोध के बाद डॉ फिरोज खान का कला संकाय में इंटरव्यू हो रहा है जबकि इसके पहले डॉ फिरोज की नियुक्ति संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में की गयी थी जिसके बाद से ही छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया था जो अब तक जारी है। अलग अलग तरीके से विरोध करने के बाद अब छात्रों ने पोस्टर वॉर शुरू कर दिया है जिसपर डॉ फिरोज खान के विरोध के बारे में लिखा हुआ है।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”