डॉ सोनेलाल पटेल जयन्ती किसान दिवस पर विशाल जनसभा का होगा आयोजन
अपना दल के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल की 69 वी जयंती “किसान दिवस” के रूप में विशाल जनसभा आगामी सोमवार यानि 2 जुलाई को छावनी परिषद के मल्टीपरपज ग्राउंड/ कम्युनिटी हाल के मैदान में आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल, प्रदेश अध्यक्ष पल्लवी पटेल के अलावा समान विचारधारा वाले अन्य दलों के वरिष्ठ नेतागण भी सम्बोधित करेंगे।
2 जुलाई, डॉ सोने पटेल जयन्ती, किसान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की सफलता के लिए गुरुवार को मोढ़ेला स्तिथ त्रिभुवन वाटिका लान में अद पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की अतिआवश्यक बैठक हुई, जिसमें यह तय किया गया कि वाराणसी जनपद से पचास हजार कार्यकर्तायों को शामिल कराया जाएगा। इसके लिए विधानसभा सभा सेवापुरी, रोहनियां व पिण्डरा को दस दस हजार और शिवपुर व अजगरा को पांच पांच हजार और महानगर से दस हजार लोगों के भगीदारी की रणनीति बनी।
वाराणसी से पचास हजार कार्यकर्तायों को शामिल कराने का लिया गया लक्ष्य
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राधेश्याम पटेल ने कहा कि डॉ सोने लाल पटेल किसानों के सवालों पर आजीवन लड़ते रहे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रचण्ड बहुमत की लोकलुभावनी सरकार के बावजूद किसानों के हितों के लिए कोई भी ठोस नीतिगत फैसला नहीं लिया गया। सक्षम किसान आयोग का गठन, किसानों के उत्पाद का लाभकारी मूल्य देने के वायदे जुमला साबित हुए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करना तो भूल ही गई, कर्जमाफी महज लफ्फाजी साबित हुआ, इसलिए जरूरी है कि अब सड़क पर उतर कर इस किसान विरोधी सरकार का पुरजोर विरोध किया जाय, जिसकी शुरुआत आगामी 2 जुलाई, डॉ सोनेलाल पटेल जयंती, किसान दिवस से किया जायेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से सर्वश्री राजनाथ, सुनील सिंह, गगन प्रकाश यादव, अनिल पटेल (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष), महेंद्र प्रताप मौर्य, रमेश वर्मा, राजेश पटेल, सुभाष सोनकर, दिलीप सिंह पटेल, उमेश मौर्य, अवधेश पटेल, दुर्गा वर्मा, संजय पटेल, सुरजीत पटेल, बलराम पटेल(पूर्व जिला पंचायत सदस्य), गौरीशंकर पटेल आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया।