बनारस में एक लाख करोड़ रुपये से पर्यटनस्थलों का विकास किया जाएगा
वाराणसी: पर्यटनस्थलों का विकास एक लाख करोड़ रुपये से उत्तर प्रदेश की पर्यटन व महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी द्वारा करने को कहा गया है। वहीं तीन हजार करोड़ रुपये की योजना पिंडरा विस में मान्य हो चुकी है।
सुंदरीकरण योजना का किया गया शिलान्यास
सोमवार को पर्यटन मंत्री ने सुंदरीकरण योजना का शिलान्यास नकटी गांव स्थित नकटेश्वरी धाम में 166.96 लाख रुपये की लागत से किया। इससे पूर्व मां नकटेश्वरी देवी का दर्शन पूजन कैबिनेट मंत्री ने किया। साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि बनारस का नाम धार्मिक स्थल व पर्यटन स्थल के रूप में सर्वोच्च पर जा पंहुचा है। पर्यटन विभाग का वार्षिक बजट 70 करोड़ रुपये पिछली सरकारों में रहता था पर एक हजार करोड़ रुपये प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद हो गया है। वहीं पांच लाख लोगों को पर्यटन से ही रोजगार मिल गया है।
कई हजार करोड़ की योजनाएं हो रही शुरू
वहीं सांसद रामचरित्र निषाद ने कहा कि कई हजार करोड़ की योजनाएं क्षेत्र में प्रारम्भ हो रही हैं। विधायक डॉ अवधेश सिंह द्वारा कहा गया कि तीन हजार करोड़ की योजना पिंडरा क्षेत्र में मान्य हुई है। सोमवार को दूसरी तरफ रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि महानगर बस सेवा को नकटेश्वरी मंदिर से वाराणसी तक के लिए हरी झंडी दिखाकर श्रीगणेश किया जायेगा। दिन
में तीन फेरे इस बस द्वारा लगाया जाएगा
समारोह की अध्यक्षता की गई हंसराज विश्वकर्मा द्वारा
बताते चले कि जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा द्वारा समारोह की अध्यक्षता की गई व डॉ.जेपी दूबे द्वारा संचालन वहीं मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह द्वारा समारोह का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस मौके पर अपने विचार रखे खादी ग्रामोद्योग के प्रशासक नागेंद्र रघुवंशी ने व प्रदेश मीडिया प्रभारी (किसान मोर्चा) शैलेश पांडेय एवं अन्य ने। वहीं स्वागत किया पर्यटन मंत्री के पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह सहित सत्येंद्र सिंह व अन्य ने।