मारवाड़ी अस्पताल के CMO की इलाज के दौरान हुई मौत
विभिन्न विवादों से घिरे वाराणसी स्थित श्रीराम लक्ष्मीनारायण मारवाड़ी हिन्दू अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिद्ध गोपाल का गुरुवार दोपहर बाद बीएचयू के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान निधन हो गया। सूचना के मुताबिक डॉ. गोपाल दोपहर 12 बजे के बाद मारवाड़ी अस्पताल के थ्री व्हीलर से कैंट स्टेशन अपने परिचित को लेने गए थे। वहीं प्लेटफार्म पर एकाएक गिर पड़े। गिरने की वजह से डॉक्टर गोपाल ट्रेन की चपेट में आ गए थे। जिसकी वजह से उनका एक पैर कट गया था। उन्हें तत्काल इलाज के लिए पहले निजी अस्पताल फिर वहां से बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।
डॉक्टर सिद्धगोपाल बनारस के वरिष्ठ सर्जन अब नही रहे
बीएचयू की चर्चित डॉ. पद्मश्री डॉ सरोज चूड़ामणि के पति डॉ सिद्ध गोपाल पूर्व में वाराणसी में अपर स्वास्थ्य निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वे वाराणसी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर भी रहे। वह आज अपने किसी परिचित को रेलवे स्टेशन लेने गए थे। उसी दौरान एकाएक गिरने के कारण ट्रेन की चपेट में आ गए थे जिससे उनका एक पैर कट गया जबकि दूसरे पैर की अंगुली कट गयी। सिर पर गंभीर चोट आयी थी।
उल्लेख्य है कि मारवाड़ी अस्पताल पिछले कई महीनों से विवाद का केंद्र बना हुआ है। बीते दिनों वहां कई मरीजों के नेत्र का ऑपरेशन किया गया था जिनके आंखों की रोशनी चली गयी थी। कई दिनों के इलाज के बाद मरीजों को दिखाई देना शुरु हुआ। उससे पूर्व मारवाड़ी अस्पताल में गैरलाइसेंसी आयुर्वेदिक दवा कारखाना सील किया गया था। साथ ही नेत्र विभाग में चश्मा फ्रेम की खरीद-बिक्री में भारी घोटाला का मामला चर्चा में रहा है। घोटाला आरोपी आज भी अस्पताल प्रबंधन का महत्वपूर्ण व्यक्ति बना हुआ है। चर्चाओं में यह भी सुनने में आया है कि डॉ. गोपाल अस्पताल की अंदरुनी व्यवस्था से भीतर ही भीतर क्षुब्ध थे। पिछले वाराणसी दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक की पत्नी पद्मश्री डॉ सरोज चूड़ामणि से मुलाकात किया था।