वाराणसी में चलेंगी इलेक्ट्रिक सिटी बसें

वाराणसी में चलेंगी इलेक्ट्रिक सिटी बसें

वाराणसी: यात्रियों को नगरीय परिवहन निदेशालय एक खास खुशखबरी देने की सोच रहा है। नगरीय परिवहन निदेशालय ने पहली बार इलेक्ट्रिक सिटी बसें चलाने के लिए प्रदेश के वाराणसी समेत आठ शहरों में सर्वे प्रारम्भ कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा हर शहर में 50 से 100 बसों के संचालन के लिए खरीदी जाने वाली तकरीबन 600 बसों पर सब्सिडी दी जा सकती है।

इलेक्ट्रिक सिटी बसें चलाने की तैयारी में जुटी राज्य सरकार

वहीं सूत्रों की माने तो वाराणसी के अलावा इटावा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सहारनपुर, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद व झांसी में भी राज्य सरकार इलेक्ट्रिक सिटी बसें चलाने की तैयारी में जुटी हुई हैं। साथ ही कितनी बसें आठ शहरों में आबादी के हिसाब से चलाई जाएगी, इसकी रिपोर्ट भी शासन व प्रशासन को भेज दी जाएगी।

520 इलेक्ट्रिक सिटी बसें चलाई जाएगी

हम आपको बताते चले कि नगर निगम, नगर निकाय, जिला प्रशासन व संभागीय परिवहन कार्यालय अधिकारी प्रतिनिधि के रूप में सर्वे में सम्मलित रहेंगे। इसके साथ ही 520 इलेक्ट्रिक सिटी बसें नगरीय परिवहन निदेशालय वाराणसी सहित लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, इलाहाबाद एवं आगरा में चलाई जाएगी।

डिपो पर कर्मियों के कार्यालय सहित चार्जिंग प्वॉइंट होंगे

बता दे कि निदेशालय ने जिला प्रशासन से तीन से पांच एकड़ जमीन देने का अनुरोध खुद के डिपो खोलने के लिए किया है। इन समस्त डिपो पर कर्मियों के कार्यालय सहित चार्जिंग प्वॉइंट व इलेक्ट्रिक बस शेड भी बनाए जाएंगे। इलेक्ट्रॉनिक बसों के चलने से यात्रियों को आने-जाने में सुविधा होगी। साथ ही उन लोगों के लिए भी यह सेवा बहुत अच्छी साबित होगी जिनको की बसों से यात्रा करना पसंद है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles