कैंट पुरानी गोदाम में लगी आग, फायर बिग्रेड संग जेसीबी ने पाया काबू
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के मालगोदाम क्रासिंग गेट के समीप पुराने गोदाम में बीती देर रात आग लग गई। आग की लपटे देखकर स्थानीय लोगो ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सुचना दिया। सूचना पाकर फायर बिग्रेड की एक-एक कर दो गाड़ियां आईं पर गोदाम की दीवारे ऊंची होने के कारण सफलता नहीं मिल पा रही थी, इसलिए जेसीबी से गोदाम की एक तरफ की दीवार गिराई गई तब जाकर एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगाने की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है। गोदाम बंद होने के कारण ज्यादा छति न होने की आशंका जताई जा रही है। रेलवे स्टेशन के पास पुराने गोदाम में लगी आग, फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने आग बुझाया।
कोई बढ़ा नुक्सान नहीं
इस दौरान मौके पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही। प्राप्त जानकारी अनुसार मालगोदाम रेलवे क्रासिंग गेट के समीप स्थित पुराने गोदाम से रात 11:15 बजे के लगभग लोगों ने आग की लपटें उठते देखी तो आरपीएफ और जीआरपी को सूचना दी। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां बुलाई गईं और जेसीबी से दीवार गिराकर रात 12:15 बजे के लगभग आग पर काबू पाया गया। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अनूप सिन्हा ने बताया कि नए प्लेटफार्म के निर्माण के लिए मालगोदाम को तोड़ा जा रहा है। आग की लपटों से कुछ खास क्षतिग्रस्त नहीं हुआ, पुराने गोदाम में प्लास्टिक, मालगाड़ी में इस्तेमाल होने वाला तिरपाल, सीमेंट की बोरी आदि रखी हुई थी और कुछ कबाड़ का भी सामान था। आग कैसे लगी अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं, मौजूद लोगों ने आशंका जताई कि किसी ने जलती बीड़ी-सिगरेट फेंक दी होगी।