मई में 24,117 वाहनों पर कार्यवाही कर 18 लाख जुर्माना वसूला गया

मई में 24,117 वाहनों पर कार्यवाही कर 18 लाख जुर्माना वसूला गया

महानगर वाराणसी में डग्गामार वाहनों व यातायात का उल्लघंन करने वाले वाहनों की वजह से आये दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है, जिससे आम जनमानस को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। बीस मिनट के सफर को एक घंटा लग जाता है।

पुलिस ने चलाया अभियान

आम जनमानस के आवागमन में सुविधाओं को देखते हुए बिना परमिट के चल रहे डग्गामार वाहनों के विरूद्ध यातायात पुलिस व जनपद पुलिस द्वारा अभियान चला कर कार्यवाही किया गया। पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश चंद्र रावत में बताया कि मई माह में बिना परमिट के चलने वाले कुल 235 आटो रिक्शा/ ई-रिक्शा को सीज किया गया व यातायात उल्लघंन करने वाले 6178 वाहनों का चालान के साथ 9320 वाहनों का चस्पा चालान एवं हेल्पलाइन यातायात के माध्यम से 8286 वाहनों का फोटो चालान भी किया गया। इस प्रकार कुल 24117 वाहनों के विरूद्ध यातायात का उल्लघंन करने पर कार्यवाही करते हुए कुल 18,17,600/-रूपये जुर्माना वसूला गया। कुछ लोगो को हिदायत देकर छोड़ भी दिया गया था, ताकि दोबारा के लिए वो सतर्क हो जाये।

उक्त अभियान में राजीव रंजन प्रभारी निरीक्षक कैण्ट, यातायात उ0नि0 रामजनम राम एवं थीटा इन्द्रजीत सिंह द्वारा उच्चकोटि की कार्यवाही बिना परमिट डग्गामार वाहनों एवं यातायात का उल्लघंन करने वाले वाहनों के विरूद्ध किया गया तथा आरक्षी यातायात धीरेन्द्र कुमार द्वारा फोटो चालान में काफी तत्परता दिखाया गया, जिनको उत्साहवर्धन हेतु 500-500 रूपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। जून में यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 40 हजार वाहनों का चालान एवं 40 लाख रूपये जुर्माना वसूली के साथ-साथ 1000 बिना परमिट डग्गामार आटो रिक्शा/ई-रिक्शा को सीज किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.