वाराणसी: फोटोस्टेट संचालक को दुकान में घुसकर मारी गोली, अस्पताल में मौत
वाराणसी: जगतगंज स्थित फोटोस्टेट दुकान के संचालक सतीश राय (40) की गुरुवार की रात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। जबकि भीड़ – भाड़ वाले चौराहे पर इलाके में ना ही किसी ने गोली की आवाज सुनी और न ही गोली मरते ही किसी को देखा गया।
साइलेंसर का उपयोग होने का है अंदाजा
इस मामले को लेकर असमंजस्य जाहिर किया जा रहा है कि बदमाशों ने साइलेंसर का उपयोग कर सतीश की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं दूसरी तरफ घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज पुलिस द्वारा खंगाली जा रही है। वहीं सुनने में यह तक आ रहा है कि घटना के बाद दो लोग पैदल भागते हुए नजर भी आए थे।
चाचा डीसी राय बीएचयू में है प्रोफेसर
हम आपको बताते चले कि सतीश राय जो कि सिगरा थाना अंतर्गत शिवपुरवा क्षेत्र की निराला नगर निवासी है जगतगंज में फोटोस्टेट की दुकान चलाते है। वहीं बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में उपस्थित सतीश के नजदीकियों के अनुसार वह गाजीपुर जिले के रेवतीपुर के मूल निवासी थे एवं उनके चाचा डीसी राय बीएचयू में प्रोफेसर पद पर हैं।
बाएं कंधे से बह रहा था खून
बता दे कि अपने भाई के साथ सतीश दुकान पर रात के तकरीबन सवा नौ बजे के आस -पास मौजूद थे। तभी अचानक उनके भाई की नजर उनपर पड़ी और उन्होंने देखा कि सतीश जमीन पर गिर हुए है और उनके बाएं कंधे से खून की धारा बह रही है। फिर जल्दी – जल्दी में मलदहिया स्थित निजी अस्पताल सतीश को ले जाया गया जहां पर उनकी स्थिति को नाजुक देखते हुए उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
किसी से भी नहीं थी कोई दुश्मनी
वहीं सतीश को ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक सतीश के बाएं कंधे में गोली लगी है। वहीं घरवालों की माने तो सतीश की किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी। इस मामले के संबंध में सीओ चेतगंज अंकिता सिंह द्वारा सतीश के परिजनों सहित नजदीकियों से पूछताछ की जा रही है जिससे मामले की वजह का पता लगाया जा सके।