वाराणसी: जलपोत से उतारे गए कंटेनर, टर्मिनल देखने के लिए पहुंचते रहे लोग

वाराणसी: जलपोत से उतारे गए कंटेनर, टर्मिनल देखने के लिए पहुंचते रहे लोग

वाराणसी: काशी नगरी में बना देश का प्रथम मल्टी मॉडल टर्मिनल के लोकार्पण के बाद रवींद्र नाथ टैगोर से समस्त कंटेनर सोमवार को जेटी पर उतार लिए गए। सुनिश्चित जगहों के लिए इसके बाद इनको रवाना कर दिया गया। जनसामान्य टर्मिनल देखने के लिए मंगलवार को सारे दिन पहुंचते रहे।

सोमवार को पीएम ने किया था टर्मिनल का लोकार्पण

बता दे कि मल्टी मॉडल टर्मिनल का लोकार्पण सोमवार को पीएम ने किया था। जिसके बाद पेप्सिको का उत्पाद लेकर पहुंचे जलपोत से एक कंटेनर लेकर औपचारिक रूप से जलपरिवहन का प्रारम्भ किया गया। इन सबके बाद 15 अन्य जलपोत में लदे कंटेनर को भी ट्रेलर पर उतारकर लाद दिया गया। साथ ही उनको भी सुनिश्चित जगहों पर रवाना कर दिया गया।

वाराणसी से किये जाएंगे डाबर के उत्पाद लोड

जानकारी के मुताबिक कानपुर गए हुए हैं पेप्सिको के कंटेनर, जहां कोलकाता जाने वाला उत्पाद अनलोडिंग के बाद लोड कर दिया जाएगा। इफको लोडिंग के लिए भी इसी तरह से कुछ कंटेनर भेजे दिए जाएंगे। वहीं वाराणसी से ही डाबर के उत्पाद लोड किये जाएंगे। साथ ही उनको टर्मिनल फिर से लाया जाएगा। फिर कोलकाता के लिए जलमार्ग से सभी 16 कंटेनर रवाना हो जाएंगे।

टैगोर जहाज से भेजे जाने हैं इफको के छह कंटेनर

ज्ञात करावा दे कि पेप्सिको के आठ कंटेनर सहित डाबर के दो कंटेनर व इफको के छह कंटेनर रवींद्र नाथ टैगोर जहाज से भेजे जाने हैं। डिप्टी डायरेक्टर वाराणसी मयंक कुमार ने बताया कि इसकी लोडिंग 15 नवंबर के आस-पास प्रारम्भ होगी।

निर्धारित अवधि में टर्मिनल का काम हुआ पूरा

हम आपको बता दे कि कई अधिकारी सहित कर्मचारी भी निर्धारित अवधि में मल्टी मॉडल टर्मिनल का काम पूरा कर लेने की वजह से छुट्टी पर चले गए। सोमवार को गार्ड को छोड़कर टर्मिनल पर सन्नाटा बना रहा। पीएम के लोकार्पण के बाद सारे दिन मंगलवार को जलपोत और टर्मिनल को देखने के लिए लोग दूर – दराज से पहुंचते रहे।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles