वाराणसी: पीएम के संसदीय क्षेत्र में बाइक पर नजर आएंगे सीएम योगी
वाराणसी: पीएम मोदी के दौरे के बाद इस माह में ही लोगों को भव्य नजारा देखने को मिलेगा जो की उनके लिए होगा खास। पीएम के संसदीय क्षेत्र में ऐसा पहली बार होगा जब बाइक पर सवार होकर सीएम योगी आदित्यनाथ रैली करेंगे। भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम को अमली जामा पहनाने के लिए एकत्रित हो चुके हैं।
भाजपा द्वारा किया जा रहा है बाइक रैली का आयोजन
हम आपको बताते चले कि 17 नवंबर को बाइक रैली का आयोजन भाजपा की तरफ से सभी लोकसभा क्षेत्रों में किया गया है। इसके लिए 17 को सीएम एक बार फिर से बनारस में आयोजित बाइक रैली में शामिल होने के लिए आएंगे।
सर्किट हाउस जिला मुख्यालय पर खत्म होगी रैली
वैसे अभी तक रुट तय तो नहीं हुआ है पर माना जा रहा है कि इसका प्रारम्भ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से किया जाएगा। जो कि शहर के विधानसभाओं को छूते हुए सर्किट हाउस जिला मुख्यालय पर खत्म होगी।
केंद्र व राज्य योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे कार्यकर्त्ता
बता दे कि कार्यकर्ताओं को बाइक सहित हर विधानसभा के बूथों से रैली के लिए बुलाया जा रहा है। इसमें क्षेत्र सहित जिला एवं महानगर की सारी टीम उपस्थित रहेगी। केंद्र और राज्य की योजनाओं का प्रचार प्रसार सभी कार्यकर्त्ता अपनी बाइको द्वारा करेंगे।
प्रत्येक बूथ से आएंगे पांच-पांच कार्यकर्ता
भाजपा काशी के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पांच – पांच कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ से आएंगे। वहीं प्रदेश के राज्यमंत्री डा.नीलकंठ तिवारी ने बताया कि कार्यकर्ता सभी विधानसभाओं से बाइक द्वारा आएंगे। यह कार्यक्रम बेहद शानदार होगा।