रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ भारत पंहुचा पहला राफेल विमान 

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ भारत पंहुचा पहला राफेल विमान 

दुश्मनों के छक्के छुड़ा देने वाला राफेल विमान काफी दिनों से चर्चा में बना हुआ है। विपक्ष लगातार जिस राफेल विमान की खरीद फरोख्त में सरकार पर धांधली का आरोप लगाते हुए विरोध कर रहा था अंततः गुरुवार की रात भारत लौटे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपने साथ पहला राफेल विमान ले ही आये। 

राजनाथ सिंह ने कहा कि मैंने वही किया जो मुझे सही लगा। रक्षामंत्री ने विपक्ष पर बोलते हुए कहा कि इस विमान पर कांग्रेस की राय अगल है और जरुरी नहीं कि सबकी राय एक जैसी हो। 

रक्षामंत्री ने पेरिस जाकर 36 लड़ाकू राफेल विमानों में से पहला विमान रिसीव किया।राफेल के बारे में बताते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि राफेल के शामिल हो जाने से भारतीय वायुसेना की हमले और रक्षा करने की ताकत में इजाफा होगा। 

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”

Vikas Srivastava