जेल में बवाल, जेलर समेत दो सिपाही घायल

जेल में बवाल, जेलर समेत दो सिपाही घायल

गोरखपुर। गोरखपुर जिला जेल में आज उस समय हड़कंप मच गया जब कैदियों कीगिनती की जा रही थी तो इसी दौरान जेलर को कैदियों ने किसी बात को लेकर जेलर और सिपाही को पीटना शुरू कर दिया। इस मारपीट के दौरान दो सिपाही भी घायलहो गये। 

इसके बाद कैदियों ने जमकर बवाल शुरू कर दिया, हालत बिगड़ता देख जेल प्रसाशन ने इसकी सूचना एसएसपी और जिलाधिकारी को दी। मौके पर भारी फोर्स के साथ जिलाधिकारी विजयेंद्र पांडियन और एसएसपी डॉक्टर सुनील कुमार गुप्ता मंडलीय कारागार गोरखपुर पहुंचे। 

ड्रोन कैमरे से हो रही है निगरानी कर रहे अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे। अभी भी जेल के अंदर से हंगामे की आवाजें आ रही है। पानी की बौछार के लिए एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी अंदर भेजी गयी है।

लूट के आरोप में गिरफ्तार किए गए बदमाश ने गुरुवार को कचहरी से जेल जाते समय कैदी वाहन में हंगामा कर दिया। जानकारी होने पर रात में सीओ क्राइम प्रवीण सिंह जेल पहुंचे। शुक्रवार सुबह 6 बजे डिप्टी जेलर प्रभा कांत पांडे तीन बंदी रक्षकों के साथ बैरक खुलवाने पहुंचे। 

दरवाजा खोलते ही बंदियों ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए डिप्टी जेलर और बंदी रक्षकों पर हमला कर दिया जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। बवाल की सूचना पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद डिप्टी जेलर व घायल बंदी रक्षकों को बैरक से बाहर निकाला और जेल के अस्पताल ले गए। 

डिप्टी जेलर हमला करने के बाद सभी बंदी एकजुट होकर हंगामा करने लगे। आक्रोश को देख बंदी रक्षक सर्किल की सुरक्षा घेरे से बाहर निकल गए। जेल अधिकारियों ने घटना की जानकारी डीएम और एसएसपी को दी। 

सुबह 7 बजे एसपी सिटी डॉक्टर कौस्तुभ शहर के सभी थानेदारों और पीएसी के साथ जेल पहुंचे। हंगामा कर रहे बंदियों को उन्होंने समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। बल प्रयोग करने पर बंदियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।

बवाल बढ़ने पर डीएम के विजेंद्र पांडियन, एसएसपी डॉक्टर सुनील गुप्ता जेल पहुंच गए। अधिकारियों ने बंदियों से बात उनको समझाया तब जाकर बन्दी माने। पुलिस ड्रोन से उनकी गतिविधि की निगरानी कर रही है। 
फिलहाल एडीएम सिटी रजनीश श्रीवास्तव ने पूरे घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हालत अब सामान्य है,सभी कैदी अपनी बैरकों में जा चुके है।

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava