P Chidambaram से मुलाक़ात करने पूर्व प्रधानमंत्री आज पहुँचेंगे तिहाड़ जेल

P Chidambaram से मुलाक़ात करने पूर्व प्रधानमंत्री आज पहुँचेंगे तिहाड़ जेल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता P Chidambaram आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ्तार हुए हैं जिसके कारण आज कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज उनसे मिलने तिहाड़ जेल पहुंच कर उनका हाल जानेंगे। इससे पहले भी पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी अपने पिता से मिलने तिहाड़ जेल जा चुके है।

पी चिदंबरम को जाँच एजेंसी द्वारा आईएनक्स मीडिया केस में 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद पूर्व वित्त मंत्री से सीबीआई ने पूछ-ताछ की थी फिर 5 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया था।

19 सितंबर को उच्च न्यायालय ने आईएनएक्स मीडिया मामले में P Chidambaram की न्यायिक हिरासत की अवधि तीन अक्टूबर तक बढ़ा दी थी जिसके कारण बीजेपी भी लगातार इसके सियासी फायदे उठाते हुए कांग्रेस पर सवाल खड़े कर रही है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उनसे मुलाक़ात कहीं न कहीं पार्टी को एकजुट करने की कोशिश करती नज़र आ रही है।

पिछले दिनों इसी मुलाक़ात करने के क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद भी तिहाड़ जेल पहुंचे थे और इसको बीजेपी की राजनीतिक बदले की करवाई कहा था।

बीजेपी लगातार P Chidambaram के ख़िलाफ ‘किंगपिन’ जैसे शब्द का प्रयोग कर रही है दरअसल, साजिश पूर्व वित्त मंत्री की नहीं, बल्कि सरकार की है. जो गिरफ्तार हैं वो किंगपिन नहीं है. जो चरित्रहनन का अभियान चला रहे हैं वे लोग किंगपिन हैं ऐसे बयानों के बाद पार्टियों में तनातनी लगातार बनी हुई है।

जिसके बाद कांग्रेस ने इसे बदले की सर्वोतम मिसाल कहा और मंत्रिओं को किसी भी फ़ाइल पर हस्ताक्षर न करने की नसीहत दी है।

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”

हमसे खबरे साझा करने के लिए हमे पे लिखें. इसके अलावा आप हमसे व्‍हाट्सएप नंबर +91 9015240924 पर भी संपर्क कर सकते हैं।.

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles