कच्चा सोने घटना को अंजाम देने वाले चार चोर गिरफ्तार, माल बरामद
शनिवार को हुए स्कूटी से 80 लाख कच्चे सोने की चोरी के राज पर से वाराणसी पुलिस संग क्राइम ब्रांच ने पर्दा उठा दिया। दिकण में काम करने वाले ही कर्मचारी ने सार खेल रचा था अपने अपमान का बदला लेने के लिए सारा पड़यंत्र रचा था।
विगत शनिवार को थाना चौक क्षेत्र में कर्णधन्टा, रेषम कटरा में स्थित गोपाल सेठ की दुकान के पास से स्कूटी की डिग्गी खोल कर 3:400 किग्रा0 कच्चा सोना सनसनीखेज तरीके से चोरी हुआ था। उक्त सनसनीखेज घटना को दृष्टिगत रखते हुये क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेंध स्नेहा तिवारी के नेतृत्व में घटना का अनावरण करतें हुये अभियुक्गण की गिरफ्तरी व माल की बरामदगी हेतु टीमों का गठन किया गया। क्राइम ब्रान्च व चौक पुलिस के अथक प्रयास से सोमवार को घटना से सम्बन्धित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुये लगभग 1 किग्रा कच्चा सोना व 2 लाख 43 हजार रूपया नगद बरामद किया गया।
चौक थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को कर्णघन्टा, रेषम कटरा स्थित गोपाल सेठ की दुकान से सुबह के समय स्कूटी की डिग्गी खोल कर अज्ञात चोरों द्वारा डिग्गी में रखा 3:400 किग्रा कच्चा सोना चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना चौक पर मु0अ0सं0 130/18 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी, क्राइम ब्रान्च व थाना चौक पुलिस द्वारा टीम गठित कर घटना का अनावरण हेतु सम्यक प्रयास करते हुये साक्ष्य संकलन के क्रम में जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की दिनांक 07.07.2018 की घटना का सूत्रधार संदीप अपने परिवार को लेकर बनारस छोड़ कर भागने के फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास कर अभियुक्त संदीप को उसके घर से, सागर को उसके कमरे से तथा अभियुक्त मुकेश सेठ व बृजेश जायसवाल उर्फ बाबू को कैन्ट रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। चारों के पास से 2 लाख 43 हजार रूपया नकद व लगभग 1 किग्रा सोना बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम पता मुकेश सेठ पुत्र स्व0 विश्वनाथ सेठ नि0 शीतलामाता मंदिर के सामने गली में मकान (किरायेदार कलावती श्रीवास्तव) मोहल्ला कोनिया थाना आदमपुर वाराणसी, संदीप जगदाणें पुत्र बलवन्त जगदाड़े नि0 ग्राम अम्बक चींचनी ताडुका कणेगाॅव जिला सांगड़ी महाराष्ट्र, सागर चौहाव्ण पुत्र रमेष चौहाव्ण नि0 ग्राम चिखलहोल थाना वीटा जिला सागडी महाराष्ट्र, बृजेश जायसवाल उर्फ बाबू जायसवाल पुत्र राजकुमार जायसवाल नि0 मो0 हबिबपुरा थाना चेतगंज जिला वाराणसी बताया वही फरार अभियुक्त का रूपेश सेठ पुत्र स्व0 विश्वनाथ सेठ नि0 मो0 कोनिया थाना आदमपुर, बृजेश सेठ पुत्र स्व0 विश्वनाथ सेठ नि0 मो0 कोनिया थाना आदमपुर, मोहित गुजराती पुत्र श्याम लाल नि0 म0न0 ए0 38/143 कोनिया घाट थाना आदमपुर, प्रिति सेठ पत्नी मुकेश सेठ नि0 शीतलामाता मंदिर के सामने गली में मकान किराया कलावती श्रीवास्तव मोहल्ला कोनिया थाना आदमपुर।