बापू और शास्त्री को दी गई उत्तर मध्यक्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की तरफ से स्वरांजलि
वाराणसी:महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर मध्यक्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की तरफ से कलाकारों द्वारा स्वरांजलि रंगारंग प्रस्तुतियों के माधयम से दी गई।
कलाकारों ने दर्शकों को थिरकने पर किया विवश
वाराणसी राजेंद्र प्रसाद घाट पर आयोजित कार्यक्रम में गायन, वादन सहित नृत्य की प्रस्तुतियों से कलाकारों ने दर्शकों को अपने पैर थिरकाने के लिए विवश कर दिया। दर्शकों ने हर एक प्रस्तुति पर ताली बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ गांधी जी के प्रिय भजन से हुई
ध्रुपद गायक आशीष जायसवाल ने कार्यक्रम का प्रारम्भ गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए से हुई। इसके बाद भजन मन फूला फूला फिरे जगत में के साथ ही कवनों ठगवा नगरिया लूटल हौ और चदरिया झीनी रे झीनी और रामधुन की प्रस्तुति की। पंकज राय ने तबले पर, पंकज शर्मा ने हारमोनियम पर, प्रशांत मिश्र ने वायलिन पर एवं शनीश ने बांसुरी पर संगत किया।
लोक कलाकार ने किया आल्हा गायन
इसके बाद जहां लोक कलाकार शीलू ने आल्हा गायन किया तो वहीं राजस्थान की ममता देवी ने चकरी नृत्य किया इनके साथ ही छत्तीसगढ़ से आई संप्रिया पूजा ने पांडवानी गायन किया व यूपी से मुकेश और उनकी टीम ने फरुआही नृत्य की प्रस्तुति कर सभी को झूमा दिया गया। छाऊ नृत्य झारखंड के सुबोध प्रमाणिक व झिझिया नृत्य बिहार के विमल ओझा ने प्रस्तुत किया।
सांस्कृतिक केंद्र निदेशक ने किया कार्यक्रम का उदघाटन
इसके पहले बतौर मुख्य अतिथि विद्यायक रविंद्र जायसवाल शहर उत्तरी एवं इंद्रजीत ग्रोवर सांस्कृतिक केंद्र निदेशक ने कार्यक्रम का उदघाटन किया। इस बीच प्रतिमा सिन्हा, अनुराधा रतूड़ी, पंडित विकास महाराज व अन्य भी मौजूद रहे।