धर्मांतरण का आरोप लगाकर सेंट थामस चर्च पर किया गया हड़कंप
वाराणसी:सेंट थामस चर्च दशाश्वमेध थाना अंतर्गत गिरजाघर चौराहा स्थित के पादरी पर हिंदू युवा शक्ति संगठन से जुड़े लोगों ने खूब हड़कंप मचाते हुए धर्मांतरण का आरोप लगाया।
पादरी की तहरीर पर दर्ज किया गया मुकदमा
लाठी पटक कर शोर – शराबा मचा रहे लोगों को फैंटम दस्ते के सिपाही जो की सौ नंबर पर जानकारी मिलने आधार पर मौके पर पहुंचे थे ने वहां से उन लोगों को रफा – दफा किया। मामले के संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दशाश्वमेध थाने में चर्च के पादरी न्यूटन स्टीवेन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पांडेयपुर निवासी ने लगाया आरोप
प्रवीण दुबे जो की पांडेयपुर निवासी है ने आरोप लगाते हुए कहा है कि एक चाय की दुकान जो की गिरजाघर चौराहा पर स्थित है पर मैं शाम के समय बैठा था। इसी बीच वहां एक व्यक्ति आया और उसने स्वयं को गिरजाघर स्थित चर्च का पादरी बताते हुए बात करना शुरू कर दी।
हिंदू युवा शक्ति संगठन ने मचाया हंगामा
प्रवीण ने बातचीत के दौरान बताया कि उसका उसके घर पर झगड़ा हो गया है जिस पर स्वयं को पादरी बताने वाले व्यक्ति ने उसे धर्म परिवर्तित करने की बात कही। पादरी ने उसे ऐसा करने के बदले 20 हजार नगद के साथ ही अच्छा जीवन व्यतीत करने की सलाह तक दे डाली। प्रवीण ने जब इस बात की सूचना अपने घर वालों को दी तो उनके साथ वहां हिंदू युवा शक्ति संगठन से जुड़े लोग भी जा पहुंचे और वहां जाकर हड़कंप मचाने लगे।
पादरी ने कहा धर्मांतरण आरोप है बेबुनियाद
दूसरी तरफ पादरी न्यूटन स्टीवेन ने कहा कि उन पर लगाए गए धर्मांतरण जैसे सारे आरोप बेबुनियाद हैं। माहौल खराब करने के इरादे से कुछ लोग उत्तरी गेट का ताला तोड़कर परिसर के अंदर प्रवेश कर गए है और साथ ही दीवारों पर लगे पोस्टर फाड़ने सहित वहां रखे गमले भी क्षतिग्रस्त कर दिए हैं। जब सौ नंबर पर कॉल की गई तो किसी प्रकार से पुलिस वहां आई और तब जाकर माहौल सामान्य हो सका।
सीसी कैमरों खंगाली गई फुटेज
इस संबंध में दशाश्वमेध सीओ अभिनव यादव ने बताया कि मुकदमा पादरी की तहरीर पर दर्ज कर लिया गया है। सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है जो कि घटनास्थल के आसपास लगे थे और आरोपियों को दुकानदारों के बयान दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा।